गुवाहाटी। देश में कई जगहों पर कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) लगवाने में लोगों की हिचक के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के लोअर सुबनसिरी जिले में एक अधिकारी ने 20 किलो चावल देने की स्कीम (Scheme of giving 20 kg rice) शुरू की है, जिसका काफी असर देखने को मिल रहा है। जिले के याजाली सर्किल के ऑफिसर ताशी वांगचू थोंगडोक (Yajali Circle Officer Tashi Wangchu Thongdok) ने 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने पर 20 किलो चावल देने की स्कीम शुरू की है। उनका कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग टीका (Vaccine) लगवाने में हिचकें नहीं। याजाली में 12,000 की आबादी है, जिनमें से 1,399 लोगों की उम्र 45 साल से अधिक है। इनमें से 84 फीसदी ने टीका लगवा लिया है, जबकि 209 लोग टीका लगवाने को आगे नहीं आ रहे थे।
अथॉरिटीज की ओर से कई प्रयासों के बाद भी इन लोगों ने टीका लगवाने में रुचि नहीं दिखाई थी। यहां तक कि हेल्थ वर्कर्स को उनके घर तक भी भेजा गया था। थोंगडोक ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वैक्सीन की सप्लाई की जा चुकी थी, लेकिन ये लोग टीका लगवाने को तैयार नहीं थे। इसलिए हमने यह प्लान तैयार किया तकि लोग टीका लगवा सकें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसलिए टीका नहीं लगवाना चाहते थे क्योंकि वह कुछ दिनों के लिए शराब छोड़ने को तैयार नहीं थे। इसके अलावा कुछ लोग एक फर्जी वॉट्सऐप संदेश से डरे हुए थे, जिसमें यह कहा गया था कि टीके लगवाने वाले लोगों की दो साल में ही मौत हो जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved