गेट से ही लग गई थी श्रद्धालुओं की कतार
इंदौर। प्रशासन (Administration) के आदेश पर शनिवार तडक़े भगवान गणेश (Lord Ganesha) के गर्भगृह (Garbhagriha) को खोल दिया गया, लेकिन भीड़ (Crowd) बढऩे के कारण 2 घंटे बाद ही बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मंदिर (Temple) के पुजारियों (Priests) ने बढ़ती भीड़ को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अफसरों को बताया, जिस पर उन्होंने आदेश दिया कि तत्काल गर्भगृह में श्रद्धालुओं (Devotees) का प्रवेश बंद (Entry closed) करें। इसके बाद 9 घंटे बाद 2 बजे आगामी आदेश तक के लिए गर्भगृह बंद कर दिया गया। गर्भगृह में प्रवेश की जानकारी मिलने पर शनिवार को मंदिर के गेट से लेकर अंदर तक श्रद्धालुओं (Devotees) की कतार लग गई थी। सभी गर्भगृह में ही जाकर भगवान गजानन की पूजा-अर्चना करने लगे थे। शनिवार और रविवार सिर्फ दो ही दिनों में श्रद्धालुओं (Devotees) का आंकड़ा एक लाख पार कर गया। उल्लेखनीय है कि महामारी (Epidemic) बढऩे के कारण 2 साल पहले ही खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं (Devotees) का प्रवेश बंद कर दिया गया था।
महामारी भले ही काबू में…पर प्रशासन रिस्क नहीं लेना चाहता
वर्तमान में महामारी (Epidemic) भले ही काबू में आ गई है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहते। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में भक्तों की संख्या ज्यादा बढ़ती है और गर्भगृह (Garbhagriha) में प्रवेश शुरू रहेगा तो महामारी (Epidemic) फैलने में तनिक भी देर नहीं लगेगी। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों ने गर्भगृह (Garbhagriha) बंद कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved