इंदौर (Indore)। रणजीत हनुमान मंदिर में लगभग 170 किलो चांदी का गर्भगृह और सभागार भवन सहित प्रशासनिक कार्यालय पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। मंदिर प्रबंधन समिति के महाप्रबंधक के अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह कल इसका लोकार्पण करेंगे। चांदी का यह गर्भगृह बनाने में राजस्थान के कलाकारों को लगभग 24 माह का समय लगा।
महाप्रबंधक नरेश राजपूत ने बताया कि रणजीत हुनमान मंदिर के गर्भगृह का निर्माण दानदाता भक्तों से दान में मिली चांदी से किया गया है। मंदिर में चांदी का गर्भगृह बनाने के लिए रणजीत हनुमान के भक्त इंदौर के उद्योगपति विनोद अग्रवाल ने 101 किलो चांदी दान में दी है।
बाकी चांदी अन्य भक्तों से चढ़ावे में मिली है। आज के बाजार मूल्य के हिसाब से 1 करोड़ 55 लाख 72 हजार कीमत की चांदी गर्भगृह बनाने में इस्तेमाल की गई है। राजस्थान के चूरू के जिन कलाकारों ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में चांदी से गर्भगृह बनाया था उन्हीं कलाकारों ने रणजीत हनुमान मंदिर का गर्भगृह तैयार किया है। चांदी की दीवारों पर कलाकारों द्वारा की गई नक्काशी और कलाकारी देखते ही बनती है। मंदिर समिति के अनुसार चूरू के माणकचंद्र ग्रुप के कारीगरों ने इसे तैयार किया है। मंदिर के गर्भगृह के साथ-साथ मंदिर परिसर में सभागार गृह और प्रशासनिक कार्यालय भी बनकर तैयार हो गया है। इस भवन का भी कल लोकार्पण किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved