img-fluid

राम मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार, सामने आई अद्भुत तस्वीरें

December 09, 2023

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण (Construction of Ram temple in Ayodhya) काफी तेजी से चल रहा है. मंदिर का गर्भ गृह (sanctum sanctorum of the temple) भी करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (Champat Rai, General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) ने शनिवार को यह जानकारी दी. चंपत राय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है. हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूँ.”

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिंदुस्तान के सभी राज्य, सभी भाषाएं, देश में पूजा पद्धति की जितनी भी परंपरा है, गुरु परंपरा उन सभी परंपरा के संत महंत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आएंगे. अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण में जुटे श्रमिकों को भी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है.


राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होने वाला है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 4000 संत होंगे. इसके अलावा समाज का हर क्षेत्र खेल जगत, कला जगत, कवि, लेखक, साहित्यकार, अनुसूचित जाति जनजाति घुमंतू जाति सेवा निवृत सेना और पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे. चंपत राय ने बताया कि ऐसे भी परिवार को बुलाया जाएगा जिनके परिवार के व्यक्ति ने राम मंदिर आंदोलन में बलिदान दिया था.

Share:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की ऐस पैरा शटलर प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने

Sat Dec 9 , 2023
नई दिल्ली । ऐस पैरा शटलर (Ace Para Shuttlers) प्रमोद भगत और सुकांत कदम (Pramod Bhagat and Sukant Kadam) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की (Met) । ऐस पैरा शटलर प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने ‘द प्रेसिडेंट विद पीपल’ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved