नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपने नए Realme 9i स्मार्टफोन को हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। Realme 9i की पहली सेल 25 जनवरी से होने वाली है, लेकिन उससे पहले 22 जनवरी को फोन को अर्ली एक्सेस में खरीदने का मौका मिलेगा। Realme 9i में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Realme 9i की कीमत
Realme 9i की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में 25 जनवरी से खरीदा जा सकेगा, हालांकि आज यानी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे अर्ली एक्सेस में खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट के अलावा रिटेल स्टोर से होगी।
Realme 9i स्मार्टफोन फीचर्स
Realme 9i में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। Realme 9i में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 6nm प्रोसेस पर बना है। इसमें 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन के रैम को 11 जीबी तक स्टोरेज की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
Realme 9i का कैमरा और बैटरी
Realme 9i में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें से प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ फेज ऑटो डिटेक्शन भी मिलेगा। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 70 मिनट में बैटरी 100 फीसदी चार्ज हो जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved