• img-fluid

    खुदाई में निकले प्राचीन शिव मंदिर को लेकर पुरातत्व विभाग को भेजा संतों ने फिर पत्र

  • June 13, 2022

    उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में विकास कार्यों के चलते की गई खुदाई में प्राचीन शिव मंदिर के अवशेष मिले थे। इसे लेकर पुरातत्व विभाग को एक पत्र रिमाइंडर के रूप में भेजा है। इसकी प्रतिलिपि शासन को भेजी गई है। डॉ. अवधेश पुरी ने बताया कि उत्खनन नई पीढ़ी के अंदर विश्वास जिज्ञासा व चेतना का संचार करेगा। यह रिमाइंडर ऐसे अवसर पर भेजा है जब पुरातत्व विभाग की टीम खुदाई स्थल का निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाली है। स्मरण रहे कि अभी 9 जून को श्री अयोध्या में पुरावशेषों का अध्ययन कर श्रीराम मंदिर के प्रमाण प्रस्तुत करने वाले देश के पुराविद के.के. मोहम्मद, रमेश यादव व पुरातत्व आयुक्त शिल्पा गुप्ता द्वारा खुदाई स्थल का निरीक्षण किया गया है।



    यदि सब कुछ ठीक रहा तो महाकाल मंदिर शीघ्र ही धर्म, संस्कृति, स्थापत्यकला एवं शिवदर्शन के शोध केन्द्र के रूप में विकसित होगा। पत्र में सुझाव दिया गया कि कोटली की तर्ज पर महाकाल मन्दिर भी राष्ट्रीय स्थल घोषित हो। पुरासंपदा के संरक्षण हेतु उसी स्थान पर महाकाल संग्रहालय का निर्माण हो। विद्वान संतों के मार्गदर्शन में शैव दर्शन पर आधारित शोध केन्द्र का निर्माण हो। उज्जैन के इतिहास में तीन बार पुरातात्विक उत्खनन हुआ है जो सन 1938 से 39 ईस्वी में, सन 1955 से 58 ईस्वी में एवं सन 1964 से 65 ईस्वी में किन्तु इस बार पुरासम्पदा का जो भण्डार निकला है, वह पूर्व में कभी नहीं मिला।

    Share:

    महिदपुर पुलिस ने पकड़ा विद्युत मोटर व मोबाइल चोर..दो चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा

    Mon Jun 13 , 2022
    महिदपुर। विद्युत मोटर और मोबाईल चुराने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वारदातें कबूल कर ली हैं तथा उसके कब्जे से चुराया गया सामान भी जब्त कर लिया है। महिदपुर थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर राहुल पिता पूरणमल पाटीदार निवासी स्नेह सिटी महिदपुर को गिरफ्तार कर उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved