• img-fluid

    इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में सांप के काटने से गई साधु की जान

  • September 25, 2022

    • पंचर की दुकान चलाने वाले की दुकान में मिला जहरीला काला सांप

    लखनऊ। लोग आज फेमस (Famous) होने के चक्कर में अपनी जिंदगी (Life) को खतरे में डालने (risking their lives) से भी पीछे नहीं हट (shying away) रहे हैं। कभी चलती ट्रेन (Runnig train) में लटक कर तो कभी पटरी पर खड़े होकर (standing on the track) ट्रेन के आने के वीडियो (Video) बनाते समय अपनी जान गवां रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में टंस्टाग्राम (Instagram) रील (Reel) बनाते समय सांप (Snake) के काटने (Bite) से एक साधु (monk) की जान चली गई।

    


    यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। यहां एक साधु अपने गले में जहरीले सांप को लपेटकर इंस्टाग्राम रील मेकर्स के लिए पोज दे रहा था, उसकी सांप के काटने से मौत हो गई। जैसे ही साधु को पता चला कि उसे सांप ने काट लिया है, वह चिल्लाया और दर्द से कराहने लगा। उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) रेफर कर दिया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
    यह घटना शुक्रवार की है, लेकिन इसका खुलासा शनिवार शाम को हुआ, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साधु की पहचान काकोरी (लखनऊ) के बनिया खेरा गांव निवासी 55 वर्षीय बजरंगी साधु के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ वर्षो से औरास क्षेत्र के भावना खेरा गांव में रह रहा था।

    सांप को पकड़कर डिब्बे में रखा
    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके में पंचर मरम्मत की दुकान चलाने वाले सूबेदार की दुकान में जहरीला काला सांप मिला है। सूबेदार ने सांप को डंडे से मारकर मारने की कोशिश की। वहां पहुंचे बजरंगी ने सूबेदार को सांप को न मारने के लिए मना लिया। बाद में बजरंगी ने सांप को पकड़कर डिब्बे में रखा और दुकान से बाहर ले आया।

    सांप का मुंह कसकर पकड़कर दे रहा था पोज
    रील बनाने के इच्छुक कुछ जिज्ञासु दर्शकों द्वारा पूछे जाने के बाद बजरंगी ने सांप को बक्से से निकाला और गले में लपेटकर उनके लिए पोज देना शुरू कर दिया। वीडियो में साधु को सांप का मुंह कसकर पकड़कर पोज देते देखा जा सकता है। साधु को सांप को कभी गले में लपेट लेता था तो कभी कंधे के पास ले आता था, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया।

    Share:

    सेमरिया के हित में कड़े और बड़े फैसले लिए जाएंगे : केपी त्रिपाठी

    Sun Sep 25 , 2022
    मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् पुर्वा में नवनिर्वाचित सरपंचों के सम्मेलन का हुआ आयोजन रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तारतम्य में सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने कृषक संगोष्ठी भवन पुर्वा में सेमरिया विधानसभा अंतर्गत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved