मुंबई। इस समय बॉलीबुड की चर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (‘The Sabarmati Report’) का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 नवंबर को दस्तक दी है। मूवी में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की न सिर्फ दर्शक बल्कि क्रिटिक्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। देखते ही देखते फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब मूवी के गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं मूवी ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
वहीं, अगर फिल्म की रेटिंग को लेकर बात की जाए तो इसे IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है और गूगल पर इसे 5 में से 4.6 की रेटिंग मिली हुई है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, अब गुरुवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी की फिल्म ने 7वें दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 11.45 करोड़ रुपये हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved