मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना (Vikrant Massey and Raashi Khanna) की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (‘The Sabarmati Report) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। तकरीबन 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 38 करोड़ 43 लाख रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित थी और इसे क्रिटिक्स ने भी सराहा था। अगर आप यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो अब आपके लिए ओटीटी पर इसे देखने का मौका है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
पीएम मोदी से मिलने गए थे विक्रांत
फिल्म की कहानी एक फोटोग्राफर की जिंदगी के बहाने गुजरात के गोधरा में जलाई गई एक ट्रेन, और उस हादसे में गए लोगों की तकलीफ के बारे में बताती है। फिल्म के सिलसिले में विक्रांत मैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे। फिल्म की कहानी अर्जुन भांडेगांवकर ने लिखी थी और प्रोडक्शन था एकता कपूर और शोभा कपूर का। बालाजी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए आपके पास जी-5 का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। बात विक्रांत मैसी की करें तो इस फिल्म के बाद एक्टर ने कुछ वक्त का ब्रेक लेने का ऐलान किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved