बेंगलुरु । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Karnataka) एच.डी. कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी (The Ruling Party) युवाओं की मौत पर (Over the Death of Youth) राजनीति कर रही है (Is Doing Politics) । उन्होंने कहा, हत्याओं की घटनाओं ने राज्य की छवि को धूमिल किया है। विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम बोम्मई ने कहा कि विपक्ष के आरोप हास्यास्पद हैं।
कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब वह (बोम्मई) मंगलुरु में थे, तब तीसरी हत्या हुई। सीएम वहां से भाग गए। उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश देने में साहस नहीं दिखाया। सीएम बोम्मई के डर का कारण क्या है? क्या वह अ²श्य हाथों के निदेशरें से बंधे हैं? कुमारस्वामी ने कहा, हत्याओं को रोकने के बजाय, सीएम बोम्मई बुलडोजर की राजनीति कर रहे हैं। यह कर्नाटक में ‘जंगल राज’ लाने की साजिश है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता यू.टी. खादर ने शुक्रवार को मांग की कि तीनों हत्याओं को राज्य सरकार समान गंभीरता से ले। उधर सिद्धारमैया ने राज्य गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि युवाओं की लाशों के साथ राजनीति की जा रही है।
सीएम बोम्मई ने स्पष्ट किया कि सरकार ने हत्या के तीनों मामलों को गंभीरता से लिया है और स्थिति से कुशलता से निपट रही है। बोम्मई ने कहा, मैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा। गुरुवार की रात हुई फाजिल की हत्या का कोई सुराग नहीं है। हम इसे सिर्फ एक हत्या नहीं मान रहे हैं, बल्कि यह एक पूर्व नियोजित कार्रवाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved