मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) के सांसद (Shiv Sena (UBT) MP) संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को दावा किया कि (Claimed that) 2024 के लोकसभा चुनाव में (In 2024 Lok Sabha Elections) केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी (The Ruling BJP at the Center) 100-110 सीटों से हाथ धो बैठेगी (Will Lose 100-110 Seats) । राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा, देश में भाजपा के खिलाफ लहर है। अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100-110 सीटों से हाथ धो बैठेगी। इसका मतलब है कि केंद्र में सत्ता में 100 फीसदी बदलाव होगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ-साथ ईडी और सीबीआई जैसी तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियां, जिनका दुरुपयोग कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी या शिवसेना (यूबीटी) जैसी तमाम विपक्षी पार्टियों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, भी बाहर हो जाएंगी। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में, महा विकास अघाडी (एमवीए) 2024 का विधानसभा चुनाव एकजुट होकर 180-185 (288 में से) सीटें जीतने के लिए लड़ेगी और 48 लोकसभा सीटों में से एमवीए गठबंधन 40 जीतेगा।
यह पूछे जाने पर कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, उन्होंने कहा कि यह कोई भी हो सकता है, लेकिन देश 2024 में केंद्र में सत्ता परिवर्तन देखेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। राज्य में भाजपा के लिए भारी उलटफेर की ओर इशारा करते हुए कुछ सर्वे का उल्लेख करते हुए, राउत ने कहा, हमें सर्वेक्षणों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जमीनी हकीकत स्पष्ट रूप से सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रही है।
16 अप्रैल को नवी मुंबई में ‘महाराष्ट्र भूषण अवार्ड’ 2022 कार्यक्रम के बाद 13 लोगों की मौत पर राउत ने कहा कि यह सीधे तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जिम्मेदारी है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके इस्तीफे की मांग करने दीजिए। वह गृह मंत्री हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved