img-fluid

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में नहीं किया नियमों का पालन, अब कंपनियों पर चलेगा सरकार का डंडा

December 20, 2022

नई दिल्ली: इलेक्टि्रक वाहनों में चलते-चलते उसकी बैट्री में विस्फोट और आग लगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) जुर्माना ठोकने की तैयारी कर रहा है. इस मामले को गंभीरते से लेते हुए प्राधिकरण ने डीआरडीओ और रेगुलेटरी एजेंसी से उनकी रिपोर्ट तलब की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राधिकरण इस मसले पर जल्दी ही कड़ी कार्रवाई कर सकता है.इस पूरे मामले पर CCPA ने CFEES ने भी जवाब मांगा था. इसके अलावा DRDO से भी उसकी रिपोर्ट मांगी थी.

उपभोक्ता मामले मंत्रालय में अपर सचिव और सीसीपीए प्रमुख निधि खरे ने बताया कि सीसीपीए ईवी कंपनियों ने अपना रुख संतुष्ट नहीं किया है. सरकार जल्द ही उन पर जुर्माना लगा सकती है. जानकारी के अनुसार इन कंपनियों ने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के स्टैंडर्ड का पालन नहीं किया है.मंत्रालय ने फ्लिपकार्ट और मीशो से तेजाब बिक्री के मामले में 1 हफ्ते के भीतर जवाब तलब किया है, जवाब अगर संतोषजनक नहीं हुआ तो एक्शन लिया जाएगा.


कोलकाता और पुणे में जल्द होगी टेस्टिंग हाऊस की स्थापना
निधि खरे ने कहा, सरकार ने निर्णय लिया है कि वो ईलेक्टि्रक वाहनों के की टेस्टिंग के लिए कोलकाता और पुणे में टेस्टिंग हाऊस की स्थापना करेगी. उन्होंने कहा इलेक्टि्रक दो पहिया वाहनों में आग लगने की घटनाओं बढ़ती जा रही है. जिसकों देखते हुए सीसीपीए ने सभी प्रमुख पांच कंपनियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.नोटिस मे वाहन में लगाए जाने वाली बैटरी और अन्य उपकरणों के स्टैंडर्ड का ब्यौरा मांगा था. लेकिन उनकी ओर से आए जवाब में काफी स्पष्ट नहीं है, जिससे साफ है कि मामले में बहुत कुछ छिपाए जाने की कोशिश की जा रही है.

ईवी कंपनियों के रुख से संतुष्ट नहीं सीसीपीए
उन्होंने बताया सीसीपीए की ओर से डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट आर्गनाइजेशन और ईवी की रेगुलेटरी एजेंसी सेंटर फार फायर एक्सप्लोजन एंड एन्वायरमेंट सेफ्टी की रिपोर्ट को भी तलब कर लिया गया है,आग लगने की घटनाओं की जांच करने के बाद DRDO के सेंटर फॉर फायर, एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी (CFEES) ने मंत्रालय को अपनी फाइनल रिपोर्ट पेश की थी. इसने विभिन्न ईवी निर्माताओं के प्रतिनिधियों से तलब किया है.

Share:

Vivo जल्‍द लॉन्‍च कर सकती है ये नया स्‍मार्टफोन, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Tue Dec 20 , 2022
नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी Vivo जल्‍द ही मार्केट में नया फोन पेश करने वाली है। इसी कड़ी में कंपनी का नया फोन चीनी सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है. फोन को मॉडल नंबर V2230A के साथ स्पॉट किया गया है, जिसका नाम Vivo Y35m बताया जा रहा है. फोन बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved