नई दिल्ली: साल 2022 खत्म हो चुके हैं और नए साल की शुरुआत होते ही कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अगर आप एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI SimplyCLICK Credit Card) के यूजर्स हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक की कार्ड और पेमेंट सर्विस विंग एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने सिंपलीक्लिक कार्डधारकों के लिए नियमों में बदलाव किया है.
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के मुताबिक, बदलाव 6 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगे. नए नियम वाउचर और रिवॉर्ड प्वाइंट्स को रिडेम्पशन को लेकर है. सिंपलीक्लिक कार्डधारक जिन्हें क्लियरट्रिप वाउचर जारी किया जाता है, उन्हें इसे सिंगल ट्रांजैक्शन में रिडीम करना होगा. बता दें कि सिंपलीक्लिक कार्डधारकों को स्पेंड माइलस्टोन तक पहुंचने पर क्लियरट्रिप वाउचर जारी किया जाता है.
अमेजन पर किए गए खर्च पर मिल रहे 5X रिवॉर्ड प्वाइंट्स
इसके अलावा Amazon.in पर सिंपलीक्लिक/सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड के साथ ऑनलाइन खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट के नियम भी बदल गए हैं. नए नियम के अनुसार, इस कार्ड के जरिए 1 जनवरी, 2023 से Amazon.in पर किए गए खर्च पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स के बजाय 5X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिल रहे हैं. हालांकि, Apollo24X7, BookMyShow, Cleartrip, Eazydiner, Lenskart और Netmeds पर खर्च करने पर कार्ड पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते रहेंगे.
माइल स्टोन बेनिफिट
कार्ड के चार्जेज
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved