img-fluid

महिदपुर में धुर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी निकली

September 12, 2023

  • शिवमय हुआ पूरा नगर..जगह जगह मंचों से हुआ स्वागत

महिदपुर। सोमवार को प्राचीन धुर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी उत्साह व उमंग के साथ निकाली गई। हजारों की तादात में शिवभक्त सड़कों पर उतर आए। पूरा महिदपुर शहर शिवमय हो गया। धुर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी ग्राम धुलेट से शुरू होकर चौपड़ा हनुमान मंदिर पहुंची जिसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने बाबा धुर्जटेश्वर महादेव का विधि विधान से पूजन पाठ किया। शिवभक्तों ने बाबा धुर्जटेश्वर की आरती उतारी। तत्पश्चात चौपड़ा हनुमान मंदिर से शाही सवारी प्रारंभ हुई। सवारी में सर्वप्रथम कड़ाबीन, घोड़ी ध्वज वाली, हाथी, बग्घी, नासिक के ढोल, 6 अखाड़े, नाचने वाले उंट और घोड़ी, झाबुआ की आदिवासी भजन मण्डली, कोटा की ताशा पार्टी, सांस्कृतिक नृत्य करते हुए कलाकार के साथ ही डीजे और बैण्ड रहे, जिसमें हजारों की संख्या में युवक नाचते गाते भगवान शिव की आराधना कर रहे थे।



जगह-जगह सैकड़ों मंचों पर फूलों से सवारी का स्वागत किया गया। सवारी में भगवान श्रीनाथ की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। साथ ही भगवान शिव का ताण्डव नृत्य एवं महाकाली माता का रौद्र रूप देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। भगवान धुर्जटेश्वर महादेव को निहारने के लिए भक्तगण घण्टों इंतजार करते हुए नजर आए। देर रात तक सवारी किला क्षेत्र स्थित रावला घाट पहुंची, जहां पर शिप्रा मैया से भगवान धुर्जटेश्वर का अभिषेक किया गया और महाआरती की गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर प्रसादी का वितरण भी किया गया। सवारी में नगरपालिका, जनपद पंचायत, विभिन्न एसोसिएशन के साथ ही सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों ने भगवान धुर्जटेश्वर महादेव का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

Share:

वेतमान बढ़ाए जाने को लेकर आयुष शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Tue Sep 12 , 2023
उज्जैन। सोमवार को आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हेलीपैड पर मुलाकात कर आयुष चिकित्सा शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ. प्रकाश जोशी ने बताया कि प्रदेश के आयुष चिकित्सा शिक्षकों का वेतनमान प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के सभी संकायों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved