• img-fluid

    थम नहीं रहा छंटनी का दौर, क्रेडिट सुइस और गूगल WAZE में हजारों कर्मचारियों से छिनेगी नौकरी

  • June 28, 2023

    सैन फ्रांसिस्को। स्विस बैंकिंग समूह (UBS) क्रेडिट सुइस में बड़े स्तर पर छंटनी करने जा रहा है। उसने करीब 35 हजार नौकरियों में कटौती करने की योजना बनाई है। बता दें, ये उसके आधे से अधिक कर्मचारी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट सुइस ने ये कदम अपने प्रतिद्वंद्वी से मार्च में बचने के लिए उठाया है। वहीं, दूसरी ओर गूगल ने भी मंगलवार को छंटनी करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है मैपिंग ऐप वेज से लोगों को निकाला जाएगा।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट सुइस में करीब 45 हजार कर्मचारी थे। हालांकि, इस बीच इसकी शोधनक्षमता ( solvency) को लेकर निवेशकों के बीच आशंकाएं उत्पन्न हो गई और इसका असर बैंक पर पड़ता दिखा। बैंक को बचाने के लिए स्विस सरकार ने बड़े पैमाने पर खैरात राशि (bailout) की व्यवस्था की।

    बताया जा रहा है कि विश्लेषकों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि दुनिया के दो बड़े बैंकों के बीच एक दूसरे को पछाड़ने के कारण बड़े स्तर पर लोगों को अपनी नौकरी खोनी पड़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, UBS ने फिलहाल खुद छंटनी पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

    संयुक्त रूप से, पिछले साल के अंत में दोनों समूहों में लगभग 120,000 कर्मचारी थे, जिनमें से 37,000 स्विट्जरलैंड में थे। रिपोर्ट में कंपनियों के करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस साल तीन बार छंटनी की जाएगी। पहली जुलाई के अंत में, दूसरी सितंबर और तीसरी बार अक्टूबर में लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। यूबीएस के मुख्य कार्यकारी सर्जियो एर्मोटी ने इस महीने की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि आने वाले महीने में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।


    गूगल भी करेगा छंटनी
    गूगल ने भी मंगलवार को छंटनी करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है मैपिंग ऐप वेज की विज्ञापन प्रणाली को गूगल विज्ञापन तकनीक के साथ विलय किया जा रहा है। इसी वजह से अल्फाबेट के स्वामित्व वाला गूगल अपनी मैपिंग ऐप वेज (WAZE) से छंटनी कर रहा है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह कितने लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

    कंपनी की योजना वेज के विज्ञापन प्रबंधन को वैश्विक व्यापार संगठन में बदलने और इसे गूगल मैप के साथ एलाइन करने की है, जिसके परिणामस्वरूप सेल्स, ऑपरेशन, मार्केटिंग और विश्लेषक में वेज विज्ञापनों के मोनेटाइजेशन से संबंधित भूमिकाओं में छंटनी होगी।

    गूगल का कहना है कि वेज विज्ञापनदाताओं के बेहतर और सरल अनुभव के लिए वेज की मौजूदा विज्ञापन प्रणाली को गूगल विज्ञापन तकनीक में बदलना शुरू कर दिया है। इसी अपडेट के हिस्से के रूप में, वेज विज्ञापन मुद्रीकरण पर केंद्रित उन भूमिकाओं को कम कर दिया है। बता दें, गूगल ने साल 2013 में करीब 1.3 अरब डॉलर में वेज का अधिग्रहण किया था।

    Share:

    तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में 10 लोग दोषी करार, 5 जुलाई को सुनाई जाएगी सजा

    Wed Jun 28 , 2023
    सरायकेला (Seraikela) । झारखंड के सरायकेला (Seraikela of Jharkhand) में वर्ष 2019 में तबरेस अंसारी नाम के युवक की लिंचिंग मामले में स्थानीय अदालत ने 10 आरोपियों को दोषी ठहराया है। सरायकेला थाना (Seraikela Police Station) अंर्तगत धातकीडीह गांव में वर्ष 2018 को हुई तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में मंगलवार 27 जून, 2023 को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved