इन्दौर। नगर निगम द्वारा पाटनीपुरा चौराहे को संवारने की तैयारी है और पहले दौर में प्रतिमा को सडक़ के बीचों बीच से एक ओर शिफ्ट कर दिया गया है, अब वहां खाली हुई रोटरी को तोडऩे की तैयारी है। इसके बाद वहां चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से शुरू होगा। नगर निगम द्वारा पाटनीपुरा चौराहे के बीचो बीच से श्रमिक नेता रामसिंह भाई वर्मा की प्रतिमा को शिफ्ट किए जाने का काम पिछले एक माह से किया जा रहा है। अब सबसे पहले रोटरी तोडऩे की तैयारी है, क्योंकि उसके कारण ट्रैफिक में सबसे ज्यादा बाधा आती है। दो से चार दिनों मे रोटरी तोडऩे का काम शुरू होगा ।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक उक्त चौराहे पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक रहता है और इसी के चलते निगम द्वारा चौराहे को व्यवस्थित करने और वहां सौन्दर्यीकरण के कार्यों के प्रस्ताव मंजूर किए गए थे। चौराहे के एक ओर प्रतिमा शिफ्ट कर दी गई। यातायात पुलिस के सुझाव के आधार पर पाटनीपुरा चौराहे के बीचो बीच ट्रैफिक सिगनल लगाए जाएंगे, ताकि वहां ट्रैफिक कंट्रोल की स्थिति बेहतर हो सके। अधिकारियों का कहना है कि पहले दौर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने के काम होंगे और उसके बाद चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए वहां लेफ्ट टर्न भी चौड़े किए जाएंगे और चौराहे के कई बाधक हिस्से हटाएं जाएंगे। चौराहे के आसपास के हिस्सों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ साथ स्वच्छता के म्यूरल भी लगाए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved