एक शख्स ने मैकडॉनल्ड्स (MCDONALD’S) से बेकन रोल ऑर्डर किया और जब वह खाने जा रहा था, तो उसे रोल में ऐसी चीज देखने को मिली कि उसके होश उड़ गए। बेकन रोल लेकर जैसे ही वह अपने कार में जाकर बैठा और खाने से पहले रोल के भीतर देखा तो उसे बीच में सूअर का निप्पल दिखा। यह देखकर शख्स बौखला सा गया, क्योंकि उसका सुबह-सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट खाने का प्लान था, लेकिन जैसे ही रोल में ऐसी चीज दिखी तो उसे बेहद बुरा महसूस हुआ और फिर उसने वेजेटेरियन होने की कसम खा ली।
खाने से पहले ग्राहक ने खोलकर देखा तो उड़े होश
द सन में छपी खबर के मुताबिक, 27 साल के साइमन रॉबिन्सन (Simon Robinson) अपने लोकल मैकडॉनल्ड में जाकर बेकन रोल ऑर्डर किया, लेकिन जब वह वापस अपने कार में बैठा तो उसने खाने से पहले रोल को खोलकर देखना चाहा। जैसे ही उसने अंदर के इंग्रेडिएन्स को देखा तो उसमें सूअर के निप्पल का हिस्सा दिखा। पहले तो वह हैरान था, फिर वह अपने मां को दिखलाने और कंफर्म करने के लिए घर चला गया। वहां उसने कई तस्वीरें ली और फिर फास्ट फूड चेन के हेड ऑफिस में कम्पलेन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved