• img-fluid

    McDonald’s से ऑर्डर किया था रोल, खाने से पहले रोल में मिली ऐसी चीज, शख्‍स के उड़े होश

  • September 10, 2021

    एक शख्स ने मैकडॉनल्ड्स (MCDONALD’S) से बेकन रोल ऑर्डर किया और जब वह खाने जा रहा था, तो उसे रोल में ऐसी चीज देखने को मिली कि उसके होश उड़ गए। बेकन रोल लेकर जैसे ही वह अपने कार में जाकर बैठा और खाने से पहले रोल के भीतर देखा तो उसे बीच में सूअर का निप्पल दिखा। यह देखकर शख्स बौखला सा गया, क्योंकि उसका सुबह-सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट खाने का प्लान था, लेकिन जैसे ही रोल में ऐसी चीज दिखी तो उसे बेहद बुरा महसूस हुआ और फिर उसने वेजेटेरियन होने की कसम खा ली।

    खाने से पहले ग्राहक ने खोलकर देखा तो उड़े होश
    द सन में छपी खबर के मुताबिक, 27 साल के साइमन रॉबिन्सन (Simon Robinson) अपने लोकल मैकडॉनल्ड में जाकर बेकन रोल ऑर्डर किया, लेकिन जब वह वापस अपने कार में बैठा तो उसने खाने से पहले रोल को खोलकर देखना चाहा। जैसे ही उसने अंदर के इंग्रेडिएन्स को देखा तो उसमें सूअर के निप्पल का हिस्सा दिखा। पहले तो वह हैरान था, फिर वह अपने मां को दिखलाने और कंफर्म करने के लिए घर चला गया। वहां उसने कई तस्वीरें ली और फिर फास्ट फूड चेन के हेड ऑफिस में कम्पलेन किया।



    खाने के लिए ऑर्डर किया था बेकन रोल
    गेट्सहेड के प्रूडो में रहने वाले साइमन ने कहा, ‘जब मैंने अपने रोल को खोला तो मुझे बेहद आश्चर्य हुआ। इस घटना के बाद से मुझे सभी मांसों से नफरत हो गई। अब मैं शाकाहारी होने के बारे में सोच रहा हूं।’ साइमन ने कहा कि वह अक्सर मैकडॉनल्ड्स से बेकन रोल ऑर्डर करके खाते रहे हैं। ओसीडी के प्रॉब्लम के चलते हर बार रोल को खोलकर देखने के बाद ही खाना पसंद करते हैं, इस वजह से इस बार वही किया, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा मेरे साथ होगा।

    Share:

    Jio ने बंद किए दो किफायती प्री-पेड प्लान, अब सबसे सस्ता रिचार्ज 75 रुपये का

    Fri Sep 10 , 2021
    नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) से लोगों को बड़ी उम्मीदें रहती हैं लेकिन इस बार कंपनी (company) ने अपने ग्राहकों (customers) को निराश कर दिया है। 10 सितंबर (10 september) से जियो फोन नेक्स्ट (jio phone next) की बिक्री होने वाली थी जो कि नहीं हुई। Jio Phone Next की बिक्री को कंपनी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved