img-fluid

धृतराष्ट के दरबार में जो शकुनि की भूमिका थी उस से भी खराब भूमिका दिग्विजय सिंह की: बीजेपी सांसद

June 15, 2021

 

मंदसौर । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता (BJP MP Sudhir Gupta) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर हमला बोला है.सुधीर गुप्ता (Sudhir Gupta) ने दिग्विजय को शकुनि कहा है. वह यहीं नहीं रुके उन्होंने सोनिया गांधी का नाम न लेते हुए उन्होंने उन्हें धृतराष्ट्र करार दिया. धारा 370 पर पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह (Madhya Pradesh) द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद ने यह बात कही.

वहीं भाजपा सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे कांग्रेस नेता नरेंद्र नाहटा ने भी पलटवार किया है. नाहटा ने सांसद को पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में बयान देते समय राजनीतिक शिष्टाचार का पालन करने की सलाह दी है.

जानिए क्या बोले सुधीर गुप्ता
बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता (Sudhir Gupta) ने कहा कि “आश्चर्य नहीं है, चिंता जरूर है और हम सब जानते हैं कि धृतराष्ट के दरबार में जो शकुनि की भूमिका थी उस से भी खराब भूमिका दिग्विजय सिंह की है. क्या सोचते हैं और क्या पासे फेंकते हैं, यह कोई समझ नहीं सकता. आगे गुप्ता ने कहा कि वह धृतराष्ट्र के दरबार में अपनी सबसे बड़ी पोस्ट बचाने के प्रयास में हैं. भारत के भाग्य में ऐसे लोगों को राज करने का मौका मिला लेकिन अब देश समझ चुका है, संभल चुका है. निश्चित ही अब ऐसे शकुनियों से बचने की कोशिश करता है, जो वोटों के जाल में देश को पीछे धकेलने की कोशिश करते हैं. 


कांग्रेस का पलटवार
BJP सांसद सुधीर गुप्ता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र नाहटा ने कहा कि, ”देखिये यह दिग्विजय सिंह का निजी विचार है इसपर वे सफाई भी दे चुके हैं कि अंग्रेजी में कही उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया. प्रजातंत्र है विचार तो अलग होंगे उसपर हम चर्चा भी करेंगे. लेकिन राजनीति में शिष्टाचार और संस्कारों की भी कोई जगह है. नहाटा ने कहा कि जब पाकिस्तान और चीन ने अचानक हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया तो मैं किसको शकुनि कहूं और किसको ध्रतराष्ट्र कहूं? 

क्यों छिड़ी ये जुबानी जंग
दरअसल 2 दिन पहले बीजेपी के सोशल मीडिया विंग के प्रभारी अमित मालवीय ने एक ऑडियो जारी किया. जिसमें दिग्विजय सिंह ने कथित तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्‍मू-कश्‍मीर में आर्टिकल 370 (Article 370) फिर से बहाल करने पर विचार किया जाएगा. इसी के बाद से दोनों पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.

Share:

अब Paytm से बुक होगी वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट, जानिए तरीका

Tue Jun 15 , 2021
नई दिल्ली। देश में जब से वैक्सीन (Vaccine) लगना शुरू हुई थी तो उस समय लोगों के बीच इसे लगवाना एक्साइटमेंट (Excitement) थोड़ा कम देखा गया था। इसी वजह से उस वक्त वैक्सीन स्लॉट आसानी से मिल जाते थे, लेकिन अब सरकार ने 18 से ज़्यादा की उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन (Vaccine) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved