इंदौर। सांवेर रोड (Sanwer Road) पर दो महिलाओं (women) से बैग (bags) लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस (police)ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। बदमाशों ने लूट (robbery) के बाद मोबाइल (Mobile) और पैसे बैग (Bags)से निकाल लिए थे और बैग सुपर कॉरिडोर (Super corridor) पर फेंक दिया था। लूट की शिकार महिला (Women) ने पुलिस (Police) को बताया कि उसमें नाक की सोने (Gold) की लौंग भी थी। इसके बाद पुलिस (Police) वहां गई और कीचड़ से बैग बरामद किया, जिसमें सोने की लौंग मिल गई।
एसडीओपी (SDOP) सांवेर पंकज दीक्षित ने बताया कि चार दिन में सांवेर रोड पर बैग लूटने की दो घटनाएं हुई थीं। दूसरी घटना के दौरान बदमाश बाइक से गिरकर घायल हो गए थे। पुलिस को सूचना मिली और घेराबंदी कर तीन बदमाशों गौरव पाल, आयुष कुमावत और सौरभ मराठा को खेतों में तलाशी लेकर गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। आरोपियों ने तीन बैग लूटने की वारदातें कबूली हैं। लूट की शिकार हुई महिला ने आरोपियों के पकड़े जाने पर बताया कि बैग में मोबाइल और रुपए के अलावा जेवर भी थे। आरोपियों ने कहा कि हमने तो पैसे और मोबाइल निकाला और बैग सुपर कॉरिडोर पर फेंक दिया। इस पर पुलिस सुपर कॉरिडोर (Super Corrider) पहुंची और कीचड़ में से बैग ढूंढ निकाला।
तीन शिकार मुस्लिम परिवार
एसडीओपी का कहना है कि यह इत्तफाक है कि आरोपियों ने जो लूट की तीन वारदातें कबूली हैं उन सभी में पीडि़त पक्ष मुस्लिम परिवार के हैं। दो इंदौर (Indore) के और एक उज्जैन का परिवार है। आरोपियों ने बताया कि दो-तीन दिन में एक वारदात पर निकलते थे।
70 हजार की लूट कबूली
आरोपियों ने पूछताछ में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में दस दिन पहले एक महिला से बैग लूटना कबूला है, जिसमें 70 हजार रुपए थे, लेकिन तेजाजी नगर पुलिस ने हमेशा की तरह इस मामले में भी लूट के बजाय चोरी का केस दर्ज किया हुआ है। अब तेजाजी नगर पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेगी।
लूट के दौरान साथी घायल
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले एक लूट के दौरान उनका एक साथी घायल हो गया था। वह अस्पताल में भर्ती था। बाइक सहित गिर गया था। इसके बाद बाइक वहीं छोड़ आए, जो लूट के पैसे से ली थी। बाइक के आगे और पीछे उन्होंने अलग-अलग फर्जी नंबर लगा रखे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved