img-fluid

चाचा-मामा बनाकर चेन लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार

August 11, 2021

  • बेलबाग क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है आरोपी, 20 से अधिक प्रकरण है दर्ज

जबलपुर। चाचा-मामा, भैया कहकर गले लगकर लोगों के कीमती सोने की चेन व अन्य सामग्री पार करने वाले शातिर बदमाश को लार्डगंज पुलिस ने धर दबोचा है। जिसके पास से हालही में निवाडग़ंज में लूटी गई तीन लाख रुपये कीमती सोने की चेन पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपी बेलबाग क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसके खिलाफ ओमती थाने में भी कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रहंी है।
लार्डगंज टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि 7 अगस्त की देररात निवाडग़ंज निवासी 45 वर्षीय अभिषेक गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह जमीन खरीदने व बेचने का काम करता है। रात करीब 11.45 बजे चौपाटी में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद अपनी एक्टिवा से घर के लिये निकला। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा, उसी समय एक मेस्ट्रों हीरो कंपनी की गाड़ी से एक युवक उसके पास आया जो कि मुंह पर सफेद कपड़ा बांधे हुए था। जिसने उसके पास आकर उसे चाचा-चाचा कहकर गले मिला और उसकी 70 ग्राम सोने की चेन कीमती तीन लाख रुपये की पार कर दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।

सीसीटीव्ही कैमरे से हुई पहचान
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे से आरोपी की गाड़ी को टे्रस किया और उसके बाद पूर्व की घटनाओं को अवलोकन किया गया। जिस पर कंजड़ मोहल्ला निवासी अरूण जाट की पहचान हुई, जो कि बेलबाग क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाश है। जिसके खिलाफ बेलबाग व ओमती थाने मेें कई अपराधिक मामले दर्ज है।

शातिर बदमाश है आरोपी
टीआई श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर बदमाश है। जो कि लोगों को चाचा-मामा कहकर उनके गले लिपट जाता और उसके बाद उनके गले से चेन पार कर देता था। आरोपी ने ऐसी कई वारदातें की है, जिनके मामले न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रहीं है।

Share:

Nanakheda Stadium की पौने दो हेक्टेयर से ज्यादा जमीन का मामला Court में

Wed Aug 11 , 2021
इनके सुलझे बगैर नए स्टेडियम निर्माण की योजना पूरी होने में आएगी परेशानी-एथलीट्स के लिए सिंथेटिक ट्रेक बनाने की है योजना उज्जैन। नानाखेड़ा स्थित राजमाता सिंधिया स्टेडियम के लिए करीब 8 हेक्टेयर जमीन आरक्षित है। परंतु इसमें से पौने दो हेक्टेयर से ज्यादा जमीन के मामले हाईकोर्ट तक विचाराधीन हैं। इधर यहाँ सालों पहले क्रिकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved