इंदौर (Indore)। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में 10 दिवसीय उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। पहुंच मार्ग को भी नगर निगम द्वारा सुधारा जा रहा है। जितने भी गड्ढे हैं उनका पेंचवर्क होगा। वहीं सवा लाभ मोदक का भोग गणेश चतुर्थी के दिन लगेगा। उसके निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 30 रसोइये 10 भट्टियों पर मोदक लड्डुओं का निर्माण कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट और सुमित भट्ट ने वैदिक मंगलाचार्य के बीच प्रसाद बनाने की शुरुआत कल करवाई। 7 सितम्बर को सुबह गणेश चतुर्थी के दिन 10 बजे भोग समर्पित किया जाएगा। लगभग ढाई हजार किलो सामग्री से इन मोदकों का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे। लिहाजा चलित दर्शन की व्यवस्था की गई है और आधे घंटे से अधिक समय किसी श्रद्धालु को दर्शन के लिए नहीं लगेगा। 10 दिनों में लाखों श्रद्धालु खजराना गणेश मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
वहीं कल महापौर और आयुक्त ने खजराना चौराहा सहित मंदिर तक निरीक्षण भी किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा खजराना चौराहे पर नागरिको के आवागमन व आगामी गणेश उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए, खजराना चौराहे से खजराना गणेश मंदिर तक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाडिया, पार्षद श्री पुष्पेन्द्र पाटीदार, यातायात पुलिस विभाग व इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आगामी श्री गणेश उत्सव के साथ ही निर्माणधीन खजराना चौराहे के सर्विस रोड व अन्य क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved