img-fluid

नवरात्रि के बाद बंद होगा बिजासन का रास्ता

September 06, 2022

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) के विस्तार के लिए मिली 20.84 एकड़ जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) नवरात्रि के बाद कब्जे में लेते हुए यहां तार फेंसिंग करेगा। पहले अथॉरिटी इसी माह तार फेंसिंग करते हुए इस रास्ते को बंद करने वाली थी, लेकिन शहर के कुछ  नेताओं और अफसरों के सुझाव के बाद फैसला लिया गया है कि इसे नवरात्रि के बाद बंद किया जाएगा।


एयरपोर्ट (Airport) के नए टर्मिनल के सामने बिजासन टेकरी के नीचे की 20.84 एकड़ जमीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पिछले दिनों एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी है। जमीन पर एयरपोर्ट की विस्तार योजनाएं शुरू होना हैं। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन इसी माह इस जमीन पर तार फेंसिंग करते हुए इसे अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा था। इस जमीन से ही एयरपोर्ट से बिजासन और आगे धार रोड की ओर जाने वाली सडक़ भी जाती है। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा इस जमीन पर कब्जा लिए जाने के बाद यह सडक़ बंद हो जाएगी और लोगों को सुपर कॉरिडोर एक्सटेंशन से दिलीप नगर होते हुए घूमकर बिजासन आना होगा। शहर के कुछ बड़े भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए सुझाव दिया है कि नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान बिजासन मंदिर 24 घंटे खुला रहता है। यहां सुबह से रात तक लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान यहां मेला भी लगता है। हजारों श्रद्धालु यहां पैदल दर्शन करने भी आते हैं। अगर रास्ता अभी बंद कर दिया जाएगा तो लोगों को काफी परेशानी होगी। इसे देखते हुए अब प्रबंधन 5 अक्टूबर के बाद ही इस रास्ते को बंद करेगा। उत्सव के बाद दर्शनार्थियों को सुपर कॉरिडोर एक्सटेंशन से घूमकर ही जाना होगा, जो पांच किलोमीटर लंबा रास्ता है।

Share:

यूपी की बाराबंकी जेल में 26 कैदियों के HIV पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प, प्रशासन हुआ अलर्ट

Tue Sep 6 , 2022
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी की जेल (Barabanki Jail) में 26 कैदी HIV पॉजिटिव (26 prisoners HIV positive) पाए गए हैं. यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. जेल में पॉजिटिव पाए गए कैदियों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम (health department team) ने तीन चरणों में कैंप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved