- सेंट्रल लाइटिंग लगेगी-6 करोड़ 85 लाख में होगा कार्य-टेंडर भी हुआ और मार्किंग का कार्य भी शुरू
उज्जैन। सिंधी कॉलोनी चौराहा से लेकर हरिफाटक तक की सड़क अब फोरलेन हो जाएगी। इस कार्य के टेंडर भी हो चुके हैं और नगर निगम की टीम ने कल मार्किंग करना भी शुरू कर दी है। 6 करोड़ 85 लाख रुपए में यह सड़क बनेगी।
आगामी सिंहस्थ को देखते हुए सिंधी कॉलोनी चौराहा से लेकर लगभग 1100 मीटर सड़क को अब फोरलेन करने का कार्य शुरू कर दिया है। इस कार्य का नगर निगम में 6 करोड़ 85 लाख रुपए का टेंडर हो चुका है तथा ठेकेदार को इस काम का वर्क आर्डर भी दिया जा चुका है। इस काम के लिए कल नगर निगम के इंजीनियर मुकुल मेश्राम एवं मनोज रजवानी ने मार्किंग का काम शुरू किया। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक स्तर पर मार्किंग कर दी गई है। एक-दो दिन में पूरे मार्ग पर मार्किंग कर दी जाएगी। फिलहाल यह सड़क 9 मीटर चौड़ी है। इस सड़क को अब 18 मीटर चौड़ा किया जाना है। इस हिसाब से मार्किंग की जा रही है। 18 मीटर चौड़ी इस सड़क में सेंटर लाइट डिवाइडर बनाया जाएगा और आसपास डामर की सड़क होगी। यह कार्य प्रारंभ हो चुका है और अगले साल मार्च 2025 तक इसे पूरा करना है। इसमें पोल शिफ्टिंग सड़क निर्माण सेंटर लाइट डिवाइडर का काम होगा। उल्लेखनीय है कि इस काम का सर्वे दो-तीन साल पहले भी हो चुका था लेकिन किसी कारणवश यह काम नहीं शुरू हो पाया था, अब फिर से काम को शुरू किया गया है। यह मार्ग सिंहस्थ की दृष्टि से बहुत उपयोगी साबित होगा, क्योंकि इस मार्ग से सीधे हरिफाटक एवं नीलगंगा पहुँचा जा सकता है, यहाँ से पेशवाई प्रारंभ होती है।
80 पेड़ की कटाई और शिफ्टिंग होगी
करीब 1100 मीटर लंबे इस मार्ग के बीच में डिवाइडर बनेगा और 48 पोल पर स्ट्रीट लाइट रहेगी, ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया जाएगा। अंडर ग्राउंड ड्रेनेज व एक स्थान पर क्रॉस ड्रेनेज भी बनेगी। मार्ग निर्माण के कारण करीब 80 पेड़ की कटाई व शिफ्टिंग भी होगी। क्षेत्र के 50 से ज्यादा दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए जा चुके हैं।