• img-fluid

    पितृ पर्वत से देपालपुर तक की सडक़ फोरलेन बनेगी

    February 15, 2023

    • टोल टैक्स लगाने का भी प्रस्ताव, डीपीआर बनाने का काम शुरू

    इंदौर (Indore)। शहर के पितृ पर्वत से देपालपुर (Depalpur) के बीच संकरी सडक़ को चौड़ा करने की तैयारी शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) 29 किलोमीटर लंबी इस सडक़ को फोरलेन में बदलने की योजना बना रहा है। उक्त सडक़ को टोल टैक्स (toll tax) लगाकर चौड़ा करने का प्रस्ताव है। फिलहाल यह सडक़ टू लेन है, जबकि पहले की तुलना में ट्रैफिक काफी बढ़ गया है।

    एयरपोर्ट से पितृ पर्वत तक की सडक़ तो काफी चौड़ी है, इसलिए वहां तक सुगम ट्रैफिक में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उससे आगे हातोद होते हुए देपालपुर तक सडक़ पर्याप्त चौड़ाई में नहीं बनी है। इस कारण आए दिन छोटी-बड़ी वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने यह समस्या जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी थी और आग्रह किया था कि देपालपुर तक की सडक़ को फोरलेन में बदला जाए। तभी एमपीआरडीसी ने इस सडक़ के चौड़ीकरण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने का काम हाथ में लिया है।


    भोपाल मुख्यालय से नियुक्त कंसल्टेंट एजेंसी ही डीपीआर बनाएगी। उम्मीद है कि अगले चार-पांच महीने के भीतर यह काम हो जाएगा। डीपीआर बनने से यह पता चल सकेगा कि सडक़ चौड़ीकरण के लिए कितनी जमीन कहां लेना पड़ेगी, उसमें से निजी और सरकारी जमीन कितनी होगी, सडक़ चौड़ी करने के लिए कहां कितने, पेड़, ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभे शिफ्ट करना होंगे और कहां-कितने अतिक्रमण हटाना होंगे? इसके अलावा सडक़ चौड़ीकरण की लागत और टोल टैक्स संबंधी प्रस्ताव भी रिपोर्ट में शामिल होंगे। उस आधार पर एमपीआरडीसी का भोपाल मुख्यालय आगे की प्रक्रिया करेगा।

    गुलावट और यशवंत सागर की तरफ जाने वाला मार्ग
    यह सडक़ इंदौर को लोटस वैली, गुलावट, हातोद और यशवंत सागर से जोड़ती है। इस वजह से बारिश और ठंड के सीजन में काफी संख्या में लोग यहीं से घूमने जाते हैं। सडक़ पर ट्रैफिक बढऩे की एक वजह यह भी है। इसके अलावा क्षेत्र में तेजी से हो रही बसाहट के कारण वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है।

    फोरलेन रोड मंजूर नहीं हुई, तो भी दोनों तरफ कुछ चौड़ाई बढ़ाएंगे
    एमपीआरडीसी के रीजनल मैनेजर आरके जैन ने अग्निबाण को बताया कि पितृ पर्वत से देपालपुर के बीच सडक़ को फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। यदि यह प्रोजेक्ट मंजूर नहीं भी हुआ, तो भी विभाग मौजूदा टू लेन सडक़ को दोनों तरफ दो-तीन मीटर चौड़ा कर देगा। इससे वाहन चालकों को फौरी राहत मिल सकेगी।

    Share:

    मालवीय नगर चौराहे पर फूटी नर्मदा, बना तालाब

    Wed Feb 15 , 2023
    पांचवीं बार लाइन फूटने की अफसरों को भी जानकारी नहीं, लोग परेशान हुए इन्दौर।  मालवीय नगर चौराहे (Malviya Nagar Square) पर बीते तीन, चार माहके अंतराल में आज पांचवीं बार नर्मदा की मेनलाइन (Narmada Mainline) फूट गई, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी भर गया और चौराहा तालाब (Water Pond) नजर आने लगा। मेनलाइन फूटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved