img-fluid

कल से बंद होगा मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाला मार्ग

  • March 29, 2025

    • पुल तोडऩे का काम शुरू करेंगे, दो वैकल्पिक मार्गों से गुजरेगा यातायात, कब्जे और फुटपाथ मुक्त रखने के लिए कराएंगे मुनादी

    इंदौर। मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले मार्ग पर कल से यातायात बंद होगा और वाहन चालकों को परदेशीपुरा और जंजीरवाला से लक्ष्मी मेमोरियल होते हुए जाना होगा। दोनों मार्गों पर कई जगह फुटपाथों पर कब्जे हैं, जिन्हें हटाए जाने के लिए निगम द्वारा मुनादी की जाएगी। पिछले कई दिनों से मालवा मिल से पाटनीपुरा को जोडऩे वाले पुल को बनाने की कवायद चल रही थी और इसी के चलते पिछले सप्ताह से वहां काम शुरू कराया गया था। इसके लिए सबसे पहले नर्मदा की लाइनें गर्डर पर शिफ्ट की गईं। आसपास के कुछ कब्जे और गुमटियां हटाने की कार्रवाई भी की गई थी।


    अब नगर निगम द्वारा कल से पुल को तोडऩे का काम किया जाएगा। इसके लिए आने वाले कुछ माह के लिए मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद होगा। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुतबिक मालवा मिल चौराहे से शिवाजी नगर होते हुए सुभाष नगर से मिल क्षेत्र में पहुंचा जा सकेगा। वहीं दूसरी ओर जंजीरवाला से लक्ष्मी मेमोरियल होते हुए सीधे अटल द्वार तक पहुंचा जा सकेगा। अनुमान है कि तीन से चार माह तक पुल का काम चलेगा और इस दौरान वैकल्पिक मार्गों से ही वाहन चालकों को जाना होगा। नगर निगम आज से वैकल्पिक मार्गों पर कब्जे और अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी की कार्रवाई करेगा, ताकि लोग खुद फुटपाथों से कब्जे से हटा लें और उक्त सडक़ों पर जाम की नौबत नहीं आए।

    Share:

    मौत का वॉटरफॉल! झरने में डूबकर एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत

    Sat Mar 29 , 2025
    रांची: झारखंड के रांची से कुछ दूरी पर मौजूद वॉटरफॉल ने एक झटके में एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. जहां दो भाई अपने दोस्तों के साथ वाटरफॉल में गए थे. वहां वह गहरे पानी में नहा रहे थे, तभी डूब गए. इनमें एक 16 वर्षीय शुभम यादव और दूसरा लगभग 13 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved