इंदौर (Indore)। शहर में एक और बड़ा आयोजन इस माह होने जा रहा है। 19, 20 और 21 जुलाई को एम्प्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप जी-20 की एक और बैठक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसके लिए कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारियों को एयरपोर्ट से लेकर होटल सहित आयोजन स्थल की जिम्मेदारियां सौंपी है, तो आज सुबह निगमायुक्त ने एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल ब्रिलियंट तक मार्ग का निरीक्षण किया। सुपर कॉरिडोर से एमआर-10 सहित पूरा मार्ग फिर से पहले हुए प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट की तरह चकाचक किया जाएगा। ब्रांडिंग के साथ-साथ फुटपाथ और डिवाइडरों का रंगरोगन और सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे, वहीं महापौर ने भी यातायात प्रबंधन की दृष्टि से एयरपोर्ट थाने से 60 फीट रोड और एमआर-5 से छोटा बांगड़दा लिंक रोड का निरीक्षण आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ किया। लिंक रोड निर्माण के साथ उक्त मार्ग को चौड़ा करने के संबंध में भी सर्वे करने के निर्देश दिए।
महापौर ने आयुक्त हर्षिका सिंह के साथ पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता महापौर परिषद् सदस्य निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ला और क्षेत्रीय पार्षद व विभागीय अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट थाने से 60 फीट रोड और एमआर-5 का अवलोकन किया। बारिश को देखते हुए रोड के आसपास गिट्टी-मुरम डालकर आवागमन को सुगम करने के निर्देश भी दिए, वहीं उसके पहले निगमायुक्त ने जी-20 बैठक के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक के मार्ग का अवलोकन किया। पर्याप्त सफाई व्यवस्था, बिजली, डिवाइडर, रोटरी पर रोशनी के साथ-साथ पर्याप्त ब्रांडिंग भी की जाएगी। मार्ग पर आवश्यक रंग-रोगन के कार्य, फुटपाथ और रोटरी, चौराहों पर भी कराए जाएंगे। इस दौरान प्रेम नगर बस्ती का निरीक्षण भी आयुक्त ने किया और वहां पर स्थित कच्चे नाले को पक्का करने के लिए अधिकारियों को स्टीमेट बनाने और फिर कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए।
यहां बन रहे संजीवनी क्लिनिक कार्य भी 25 जुलाई तक पूरा हो जाए। इधर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जी-20 बैठकों के लिए अधिनस्थ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। कार्यक्रम स्थल प्रंबधन व्यवस्था का दायित्व अपर कलेक्टर राजेश राठौड़, एसडीएम जूनी इन्दौर अंशुल खरे एवं नायब तहसीलदार शैफाली अग्रवाल को दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा, एस.डी.एम. खुडै़ल अक्षय मरकाम तथा सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्दौर अनिल पवार को कल्चरल प्रोग्राम (शेरेटन होटल) का दायित्व सौंपा गया हैं। अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई को मीडिया संबंधी कार्य दिये गये हैं। अपर कलेक्टर सपना एम लोवंशी, जिला हस्तकरघा अधिकारी दिनेश कुमार, उप संचालक उद्यानिकी एस.के. गुर्जर तथा उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण एस.एस. राजपूत को हैण्डीक्राफ्ट/मिलेट उत्पाद/ओडीओपी उत्पाद की प्रदर्शनी आयोजन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अजयदेव शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर रोशनी वर्धमान को लायजिंग आफिसर व्यवस्था सहित अन्य अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved