• img-fluid

    उद्घाटन के लिए नारियल तोड़ा तो धंस गई सड़क

  • December 03, 2021

    उत्तर प्रदेश; बिजनोर जिले में सड़क का उद्धाटन करने पहुची विधायक सूची चौधरी (MLA Suchi Choudhary) ने जैसे ही नारियल (Coconut) को सड़क पर फोड़ा सड़क अपने आप अंदर की ओर धंस गई। सूची चौधरी ने इससे एतराज जताया और धरने पर बैठ गई। प्रशासन (Administration) से जांच कराने की मांग की।


    गांव खेड़ा अजीजपुरा (Azizpura) के पास नहर की पटरी पर सिंचाई विभाग द्वारा सड़क का निर्माण (Construction) किया जा रहा है। 7 किलोमीटर 30 मीटर लम्‍बी उक्‍त सड़क 1 करोड़ 16 लाख रुपये में बनाई जा रही है। इसका निर्माण प्रारंभ कुछ दिन पहले ही कर दिया गया था। गुरुवार (Thursday) को सड़क निर्माण का शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया था इस मौके पर बड़ी संख्या में अन्य रहवासी भी मौजूद थे. विधायक सुचि चौधरी ने बताया की विभाग द्वारा सड़क बनाई जा रही थी। इसी सड़क के एक हिस्‍से पर उद्घाटन के लिए नारियल फोड़ा गया था. जिसके बाद सड़क धंस गई और हंगामा खड़ा हो गया। बाद में अधिकारी (Officer) पहुंचे तो उक्‍त सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए दो टीमें गठित करने पर ही मामला शांत हुआ।

    Share:

    क्या आप पाकिस्तान में उद्योगों पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं ?- सीजेआई

    Fri Dec 3 , 2021
    नईदिल्ली । दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मामले को लेकर सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) में योगी सरकार (Yogi govt.) की तरफ से दलील दी गई कि राज्य (State) में अधिकतर हवा (Most of the Wind) पाकिस्तान (Pakistan) से आ रही है । इस पर मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना (NV Ramana) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved