img-fluid

Men’s Health: 30 की उम्र के बाद पुरुषों में बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, पहचानें ये लक्षण

November 24, 2021

नई दिल्ली: गलत लाइफस्टाइल और खानपान की खराब आदतों की वजह से 30 की उम्र आते-आते पुरुषों में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसके लिए जरूरी है कि आप डाइट का खास ख्याल रखें और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.

हड्डियां हो जाएंगी कमजोर: 30 की उम्र आते-आते हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. हड्डियों से जुड़ी हेल्थ प्रॉब्लम्स न हो इसके लिए कैल्शियम से भरपूर चीजें खाएं. इससे वेट लॉस में भी मदद मिलेगी. रोज एक ग्लास दूध पिएं.

हार्ट डिजीज: 30 की उम्र के बाद पुरुषों में हृदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है. खानपान की आदतों की वजह कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ सकता है, जिससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. हृदय रोगों से बचाव के लिए डाइट का खास ख्याल रखें.


मोटापा: अगर आप नियमित रूप से एक्सरसाइज नहीं करते, तो मेटाबॉल‍िज्‍म स्‍लो हो जाता है और इससे मोटापे की समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल पर ध्यान दें.

गंजेपन की समस्या: 30 की उम्र बाद पुरुषों में गंजेपन की समस्‍या भी हो सकती है. इसके पीछे भी आपकी डाइट और लाइफस्टाइल का अहम रोल होता है. प्रोटीन, कैल्‍श‍ियम, फाइबर र‍िच फूड्स का सेवन करें. रोजाना एक्सरसाइज करें, तनाव कम लें और समय पर सोने की आदत बनाएं.

प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा: 30 की उम्र के बाद पुरुषों में प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. इसकी वजह से रात में बार-बार टॉयलेट जाने और पेशाब में जलन की समस्या हो सकती है. इन लक्षणों पर गौर करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

Share:

OnePlus 10 Pro फोन में मिलेगी 5,000mAh की दमदार बैटरी, लीक से सामनें आए ये फीचर्स

Wed Nov 24 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus का नया OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन लंबे समय से चर्चा बना हुआ है। आपको बता दें कि इस फोन के कई रेंडर्स लीक होने के बाद अब इसके स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। स्पेसिफिकेशन से जानकारी मिली है कि यह फोन अपने पिछले वर्ज़न OnePlus 9 Pro की तुलना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved