img-fluid

बढ़ता जा रहा H3N2 वायरस का खतरा, इस राज्य में बंद हुए स्कूल

March 15, 2023

पुडुचेरी। कोरोना (Corona) के बाद अब H3N2 वायरस (H3n2 virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश भर में इस वायरस से अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा केस आए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Maharashtra) ने बताया है कि राज्य में अबतक इस वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की संख्या एक दिन में ही दोगुनी हो गई है और साथ ही 2 लोगों की मौत भी हुई है।

वायरस के प्रसार को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र के अहमदनगर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा एक युवा पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए अलीबाग गया था। वहां से लौटने के बाद उसकी तबियत खराब होने लगी। जांच में पता चला कि वह कोविड-19 और H3N2 वायरस से संक्रमित था। अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।


इस नए वायरस के चलते कई राज्य अलर्ट हो गई हैं। दिल्ली में सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है। वहीं, देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ गए हैं। अचानक से केस में बृद्धि हुई है। सरकार लोगों से सावधनी बरतने के लिए कह रही है। साथ ही मास्क लगाने की अपील कर रही है।

यह एक इन्फ्लूएंजा वायरस है जो सांस के नली में संक्रमण पैदा करता है। यह वायरस पक्षियों और जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है। पक्षियों और दूसरे जानवरों में इसके कई स्ट्रेन्स पैदा हो चुके हैं। H3N2 वायरस इन्फेलूएंजा-ए वायरस का सबटाइप है। WHO और अमेरिका के CDC के मुताबिक, यह मनुष्यों में इन्फ्लूएंजा का अहम कारण है।

Share:

अलमारी में छिपाकर रखे अपनी विधवा मां के शव के साथ रह रही थी एक 23 वर्षीय महिला

Wed Mar 15 , 2023
मुंबई । एक दिल दहला देने वाली घटना में (In A Heartbreaking Incident) एक 23 वर्षीय महिला (A 23-Year-Old Woman) प्लास्टिक की चादर में लपेटकर (Wrapped in Plastic Wrap) लगभग तीन महीने तक (For about Three Months) अलमारी में छिपाकर रखे (Hidden in Cupboard) अपनी विधवा मां के शव के साथ (With Her Widowed Mother’s […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved