• img-fluid

    4th Wave का खतरा बढ़ा, fully वैक्सीनेट लोगों में तुरंत दिखते हैं Corona के ये लक्षण

  • May 08, 2022

    नई दिल्ली। चीन (China) समेत कई एशियाई देशों (Asian countries) में कोविड -19 (Covid 19) मामलों तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसपर अंकुश लगाने के लिए कई जगहों पर लॉकडाउन (lockdown in many places) भी लगा चुका है. ऐसे में देश में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण की संभावित चौथी लहर (4th Wave) का खतरा बढ़ता जा रहा है।

    भारत में कोरोना के मामलों में उछाल
    भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली लेकिन लगातार वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे समय में शरीर में किसी भी बदलाव पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. आइये आपको कोविड-19 के उन दो शुरुआती लक्षणों के बारे में बताते हैं, जो पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों में संक्रमित होने पर दिख सकता है।


    नॉर्वे में हुई चौंकाने वाली स्टडी
    नॉर्वे के एक अध्ययन के अनुसार ओमिक्रॉन ब्रेकआउट के दौरान एक पार्टी में 177 मेहमानों पर आयोजित किया गया था. इस पार्टी में शामिल हुए पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों में संक्रमित होने पर आठ प्रमुख लक्षण सामन आए थे. इसमें पाया गया था कि 66 में कोविड-19 के निश्चित मामले थे और 15 में वायरस के संभावित मामले थे. 111 लोगों में से 89 प्रतिशत को एमआरएनए वैक्सीन की दो खुराकें मिली थीं।

    पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों में कोविड के 8 प्रमुख लक्षण क्या हैं?
    खांसी
    बहती नाक
    थकान
    गला खराब होना
    सिर दर्द
    मांसपेशियों में दर्द
    बुखार
    छींक आना

    पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों में कोविड के दो शुरुआती लक्षण
    स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि थकान, चक्कर आना या बेहोशी दो अलग-अलग लक्षण हैं जो पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों में संक्रमित होने पर दिख सकते हैं. इसमें व्यक्ति को मांसपेशियों में दर्द या कमजोरी महसूस हो सकती है. सिरदर्द और यहां तक ​​कि धुंधला दिखना और भूख न लगने के कारण शारीरिक दर्द महसूस होता है. वहीं, पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों में चक्कर आना या बेहोशी कोरोना संक्रमण का दूसरा संकेत है. संभवतः यह ओमिक्रॉन हो सकता है।

    Share:

    रूसी ईंधन के बगैर कितने दिन काम चला पाएगा यूरोप? जानें रूस पर क्या होगा असर

    Sun May 8 , 2022
    नई दिल्ली। बीते दिनों यूरोपीय संघ (European Union) के कार्यकारी आयोग ने छह महीने में रूसी तेल के आयात (Russian oil imports in six months) को खत्म करने की योजना का प्रस्ताव पेश किया है। यूरोप (Europe) का मकसद रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करना है। मगर सवाल ये उठता है कि रूसी ईंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved