• img-fluid

    बम धमाके से पाकिस्तान से दोस्ती में दरार! चीन को नहीं रहा भरोसा, खुद करेगा मामले की जांच

  • July 15, 2021

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बम धमाके में अपने 9 इंजीनियरों को खोने के बाद चीन अपने सदाबहार दोस्त पर भड़क गया है। अकसर पाकिस्तान से अपनी दोस्ती को सदाबहार बताने वाले चीन ने बम धमाके की घटना की जांच खुद करने का फैसला लिया है। अब वह पाकिस्तान के साथ इस मामले की जांच में शामिल होगा। इससे पहले उसने पाकिस्तान से ही घटना की सख्ती से जांच करने की मांग की थी। लेकिन अब उसने खुद भी जांच में शामिल होने का फैसला लिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार को हुए एक बम धमाके में बस में सवार 13 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से 9 चीनी इंजीनियर और पाकिस्तानी सेना के दो जवान भी शामिल थे। घटना के बाद बुधवार को ही चीन ने पाकिस्तान से इस मामले की सख्ती के साथ जांच करने को कहा था। उसकी ओर से धमाके की निंदा की गई थी और पाकिस्तान से कहा गया था कि वह अपने देश में मौजूद चीनी नागरिकों, संस्थानों और तमाम परियोजनाओं को पुख्ता सुरक्षा प्रदान करे। लेकिन एक दिन बाद ही चीन ने इरादा बदल दिया है और खुद भी धमाके की जांच में शामिल होने की बात कही है।

    पाकिस्तान में हुई घटना की चीन की ओर से भी जांच किया जाना एक तरह से उसकी संप्रभुता को भी चुनौती है। हालांकि चीन की ओर से जांच में शामिल होने का ऐलान किए जाने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोबारा इस तरह की घटना न होने पाए। यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान से मांग की है कि यदि यह घटना आतंकी हमला पाई जाती है तो फिर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

    Share:

    पीएम मोदी ने वाराणसी में 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

    Thu Jul 15 , 2021
    वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बीएचयू (BHU) के मैदान से बटन दबाकर करीब 1500 करोड़ की 280 योजनाओं (Projects) का लोकार्पण (Inauguration) और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री की आज की सौगातों में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) का उद्घाटन भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved