img-fluid

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य राम रघुवंशी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई

July 29, 2023

विदिशा। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री राम रघुवंशी की अध्यक्षता में आज बोर्ड की बैठक कम्पोजिट भवन के बेतवा सभागार में आयोजित की गई थी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री योगेश कुमार भरसट, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, सहायक संचालक, पशु चिकित्सा विभाग श्री ओ. पी. गौर आदि उपस्थित रहे। सदस्य द्वारा चर्चा में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की पंचायतों में कई गौशालायें रिक्त हैं। ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर, राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर गोवंश स्वछंद विचरण करते रहते हैं, जिससे दुर्घटना घटित होकर जनहानि/ पशुहानि की संभावना बनी रहती हैं। उसके संबंध में निर्देश दिये गये हैं कि जो गोवंश पाली हुई हैं, के सींग को लाल रंग से एवं जो गोवंश स्वछंद विचरण कर रहे हैं के सींग को हरे रंग से पतुवाये जायें।


सभी गौपालक को समझाईश दें कि वह अपने गोवंश को अपने घरों में बांध कर रखें तथा उसके बाद भी वह बाहर खुले में विचरण करते पाये जाते हैं तो उनको कांजी हाउस में भेजा जाये तथा संबंधित गौपालकों पर वाजिव अर्थदण्ड लगाया जाये। साथ ही जो गोवंश स्वछंद विचरण करते हैं, उनको उन पंचायत की गौशालाओं में भेजा जाये जो रिक्त हैं, जिससे जनहानि / पशुहानि को रोका जाये। इसी प्रकार से यह देखा गया है कि कुत्तों की जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिस पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक हैं। इस संबंध में सदस्य द्वारा निर्देश दिये गये कि कुत्तों का बंधीकरण कराया जाये तथा उनको 5 से 7 दिवस तक निगरानी में रखा जाये, उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाये, जिससे उनकी जनसंख्या की वृद्धि को रोका जा सके।

Share:

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को निकली बोल बम कावड़ कलश यात्रा ने रचा इतिहास

Sat Jul 29 , 2023
छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हुए यात्रा में शामिल-मुस्लिम समाज ने किया सांप्रदायिक सौहार्द्र का उदाहरण पेश-कावड़ यात्रा का किया स्वागत महिदपुर रोड। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नगर में प्रताप फ्रेंड्स क्लब द्वारा निकाली गई कलश कावड़ यात्रा ने 8 वर्ष में इतिहास रच दिया। नगर के रेल्वे स्टेशन पर प्रताप फ्रेंड्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved