• img-fluid

    महंगाई भत्ता पर नहीं निकले बैठक के नतीजे, वित्त मंत्रालय ने बताया अफवाह

  • June 27, 2021

    वाशिंगटन ।  वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।


    दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक चिट्ठी में कहा गया कि ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों को डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) और डियरनेस रिलीफ जुलाई 2021 से रिज्यूम किया जा रहा है। इस पत्र में लिखा गया है कि कोरोना संकट की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को डीए और डीआर नहीं दिया गया था, जिसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया जा रहा है।’

    मंत्रालय ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा कि सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज प्रसारित हो रहा है, जिसमें जुलाई 2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की बहाली का दावा किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ यह कार्यालय ज्ञापन (ओएम) फर्जी है। ऐसा कोई ओएम भारत सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है।’

    वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले साल अप्रैल में केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख केंद्रीय पेंशनभोगियों के डीए में वृद्धि पर 30 जून 2021 तक के लिए रोक लगा दी थी।

    बता दें कि लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 18 माह से बंद महंगाई भत्ता व डीआर को लेकर शनिवार को अहम बैठक हुई। यह बैठक केंद्रीय कर्मचारियों की संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM), वित्त मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के अधिकारियों के बीच हुई।

    कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक
    गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) को रोक रखा है। सरकार ने जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता रोक दिया था। जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ा था। इसके बाद दूसरी छमाही (जून 2020) में इसमें तीन फीसदी का इजाफा हुआ। जनवरी 2021 में यह चार फीसदी बढ़ा था। इस तरह डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी होने से कर्मचारियों को लाभ होगा। हालांकि सरकार ने पिछले साल जनवरी से ही इसमें रोक लगाई हुई है। सरकार ने जून 2021 तक डीए और डीआर फ्रीज कर रखा है।

    डीए की तीन किस्तें लंबित
    पहले यह बैठक आठ मई में होनी थी। लेकिन देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से इसे टाल दिया गया था। केंद्रीय कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें लंबित हैं। महामारी के कारण सरकार ने डीए फ्रीज (fridge) कर रखा है। साथ ही पूर्व कर्मचारियों के डीआर (DR) की किस्तों का भुगतान भी नहीं हुआ है।

    क्या है महंगाई भत्ता?
    महंगाई भत्ता वेतन का एक हिस्सा है। यह कर्मचारी के मूल वेतन का एक निश्चित फीसदी होता है। देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान करती है। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है। रिटायर (retire) कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलता है।

    Share:

    संकष्टी चतुर्थी: भगवान गणेश की इस तरह करें पूजा, जीवन की सब बधाएं होगी दूर

    Sun Jun 27 , 2021
    हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाता है। आषाढ़ माह में संकष्टी चतुर्थी व्रत आज यानी 27 जून, 2021 को है। इस दिन विधि- विधान से प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा- अर्चना की जाती है। भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved