फॉर्म भरने से लेकर अन्य चीजों के लिए भोपाल के चक्कर काटने से मुक्ति
इन्दौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। अब तक री-चैकिंग और री-टोटलिंग के परिणाम के लिए उन्हें भोपाल से आए संदेश का इंतजार करना पड़ता था, मगर अब दोनों के परिणाम स्थानीय स्तर पर ही तैयार होकर वहीं घोषित किए जाएंगे।
इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 19 लाख के करीब विद्यार्थी बैठे। कई विद्यार्थियों को पूरक आई या फिर फेल हो गए। इसके अलावा ऐसे कई मेधावी विद्यार्थी भी होते हैं, जो परिणाम से संतुष्ट न होकर रिजल्ट का प्रतिशत बढऩे की आस में री-चैकिंग और री-टोटलिंग का फॉर्म जमा करते हैं। अब तक ऑनलाइन फॉर्म जमा होने के बाद कॉपियों की रीचैकिंग और री-टोटलिंग और उसके परिणाम घोषित करने का पूरा काम भोपाल बोर्ड मुख्यालय द्वारा किया जाता था, जिसमें काफी समय खर्च होता था। कई बार विद्यार्थियों को भोपाल के भी चक्कर काटना पड़ते थे। अब इस मामले में बोर्ड ने नई व्यवस्था की है। उदाहरण स्वरूप कोई विद्यार्थी, जो कि इन्दौर में रहता है और री-चैकिंग या री-टोटलिंग का आवेदन किया है तो उसकी कॉपियां इन्दौर में ही जंचेंगी और उसका परिणाम भी स्थानीय स्तर पर इन्दौर के बोर्ड कार्यालय द्वारा घोषित किया जाएगा। इस मामले में बोर्ड के भोपाल मुख्यालय का कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved