• img-fluid

    लड़की को पास कराने का ज़िम्मा लड़के पर, लड़की बनकर दिया गर्लफ्रेंड का पेपर

  • August 18, 2021


    सेनेगल।
    वेस्ट अफ्रीका (west africa) के सेनेगल देश (Senegal Country) का एक बहुत ही अजीब मामला सामने आया है। जहा एक युवक को परीक्षा देते वक़्त गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ़्तारी के पीछे का कारण यह था कि वह ‘गैस्टन बर्जर डी सेंट लुई यूनिवर्सिटी’ (Gaston Berger de St. Louis University) में लड़की का रूप धर कर अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriennd) की परीक्षा लिखने पहुंच गया था।

    दरअसल, 22 साल के खादिम (Khadim Mboup) ने हाई स्कूल ग्रेजुएशन की परीक्षा में अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका (Girlfriend) गैंग्यू डिओम (Gangue Dioum) की मदद करने का फैसला किया, और खुद उसका एग्जाम देने चला गया। कोई पहचान ना सके, इसलिए वह लड़की की तरह हुआ था तैयार।



    लड़की की तरह दिखने के लिए उसने ट्रेडिशनल स्कार्फ (Traditioal scarf), कान मेंबालियां और लड़कियों की ड्रेस पहनी। इसके अलावा उसने पूरा मेकअ (Makeup) किया और लड़कियों की ब्रा तक पहनी। शायद यही वजह रही कि तीन दिनों तक वह शिक्षकों को लगातार बेवकूफ बंनाने में कामयाब होता रहा। लेकिन चौथे दिन एक सुपरवाइजर को उस पर शक हुआ। जब खादिम की चेकिंग की गयी तो उसका झूट पकड़ में आ गया। जिसके बाद 31 जुलाई को एग्जामिनेशन सेंटर पर पुलिस को बुलाया गया और खादिम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया। इसके बाद खादिम की मदद से पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड तक पहुंची जो एक होटल के कमरे में उसका इन्तेज़ार कर रही थी। लेकिन खादिम अपनी प्रेमिका के प्यार में इतना पागल था कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड का पूरा गुनाह अपने सिर ले लिया। साथ ही खादिम ने पुलिस को बताया कि ये सब उसने प्यार में किया है। क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड को इंग्लिश विशय में फ़ैल होने का डर था। लेकिन पुलिस ने उसकी बात न मानते हुए दोनों पर फ्रॉड का केस दर्ज किया है।अगर दोनों को सजा होती है तो वो अगले 5 साल किसी भी परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा उन्हें एक मोटी रकम का भुगतानं भी करना पड़सकता है या फिर 5 साल की जेल की सजा भी हो सकती है।

    Share:

    राजनीति में अपराधीकरण की कुप्रथा

    Wed Aug 18 , 2021
    – प्रमोद भार्गव जब कोई गलत चलन लंबे समय तक चलता रहता है तो वह कुप्रथा का रूप ले लेती है। भारतीय राजनीति में अपराधीकरण इसी कुप्रथा के शिकंजे में है। लिहाजा इसे अमरबेल की उपमा दी जाने लगी है। वैसे तो सर्वोच्च न्यायालय दागी माननीयों से मुक्ति के लिए अनेक बार दिशा-निर्देश दे चुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved