लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सभी नेताओं को काम पर लगाया
इंदौर। भाजपा (BJP) के टिकट भले ही घोषित नहीं हुए हों, लेकिन पार्टी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। कल भाजपा कार्यालय (BJP Office) में हुई बैठक में छोटे से लेकर बड़े नेताओं को कामों का बंटवारा किया गया। सभी प्रभारियों से कहा गया है कि अपने-अपने कामों को लेकर समितियां बना लें। चुनाव घोषित होने के पहले हितग्राहियों के घर-घर जाकर मोदीजी की राम-राम अभियान चलाने की जवाबदारी सौंपी गई। [relpsot]
लोकसभा चुनाव संचालन समिति के प्रभारी सुमेरसिंह सोलंकी (Sumersingh Solanki), संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, लोकसभा प्रभारी रवि रावलिया, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित उन सभी नेताओं को बैठक में बुलाया गया था, जो लोकसभा चुनाव की व्यवस्था संभालेंगे। इसके लिए एक समिति भी बनाई गई है। इसमें लोकसभा सहसंयोजक गोपाल गोयल को बनाया गया है, जबकि विस्तारक के रूप में अनुज दुबे काम करेंगे। पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे समाज प्रमुखों से संपर्क करेंगे। उनके साथ बाबूसिंह रघुवंशी, गोपालसिंह चौधरी, उमानारायण पटेल रहेंगे तो घोषणा पत्र प्रभारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव, राजेश अग्रवाल, देवराजसिंह परिहार, मनोज जोशी, संसाधन जुटाने व प्रबंधन कमेटी में जयपालसिंह चावड़ा, डॉ. निशांत खरे, माखन मंडले को लिया गया है। मतगणना व्यवस्था गोपीकृष्ण नेमा, हरप्रीतसिंह बक्षी, जितेंद्र जटिया, युवा संपर्क सावन सोनकर, एकलव्यसिंह गौड़, श्रणवसिंह चावड़ा, महिला संपर्क में भारती पाटीदार, शिखा संदीप दुबे, प्रियंका योगेंद्र चौहान, बरखा मालू, शिवांगी गर्ग, लेखा-जोखा समिति में गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, मुकेश सूरा, प्रवासी कार्यकर्ता व्यवस्था में विजय मालानी, जयदीप जैन, चिंटू वर्मा, मुकेश चौहान, चुनाव कार्यालय में घनश्याम शेर, मनोज पाल, अरुण शर्मा, कॉल सेंटर में संजय जारोलिया, सुधा सख्यानी, रचना छापेकर, वाहन व्यवस्था में योगेश गेंदर, मयूरेश पिंगले, रामस्वरूप गेहलोद को लिया गया है, वहीं प्रचार सामग्री में नानूराम कुमावत, वीरेंद्र शेडग़े, भरत आंजना, प्रचार अभियान में कमल वाघेला, मुकेशसिंह राजावत, कैलाश चौहान, सोशल मीडिया के लिए हर्षवर्धन बर्वे, अमित होलकर, निलेश उपाध्याय, यात्रा एवं प्रवास समिति में जवाहर मंगवानी, दिलीप शर्मा, महेंद्र ठाकुर, मीडिया प्रबंधन जयप्रकाश मूलचंदानी, रितेश तिवारी, वरुण पाल, नितिन द्विवेदी देखेंगे तो बूथ स्तर का काम प्रकाश राठौर, राजेश शुक्ला, रामविलास पटेल, चुनाव आयोग संबंधी कार्य के लिए मनोहर मेहता, निमेष पाठक, भूपेंद्र कुशवाह को जवाबदारी सौंपी गई है। समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क करने के लिए भी कमेटियां बनाई गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved