सतना। अपनी ही सरकार को घेरने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी (Maihar MLA Narayan Tripathi) एक बार चर्चा में हैं। अबकी बार उन्होंने विंध्य को लेकर एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने विंध्य (Vindhya) के तमाम सरपंचो जनप्रतिनिधियो से 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच होने वाली ग्राम सभाओं में हमारा विंध्य हमें लौटा दो का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करा एक कॉपी सरकार को और एक कॉपी स्वयं विधायक नारायण त्रिपाठी को भेजे जाने की अपील की है।
विधायक त्रिपाठी ने जारी बयान में कहा कि यह हमारी लड़ाई अपनों के भविष्य को संवारने संरक्षित किये जाने की है और महज दो चार वर्षो की लड़ाई है अगर हम इस लड़ाई को एकजुट होकर एक संकल्प के साथ लड़ने में सक्षम हो गए तो हमें पीढ़िया याद रखेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved