- डेढ़ महीने से एमपीआरडीसी बना रही है सड़क-जगह जगह पाइप लाइन फोड़ी
कांग्रेस नेताओं के साथ किया प्रदर्शन-पीएचई में घेराव
उज्जैन। पिछले डेढ़ माह से हीरा मिल क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है और पाईप लाईन जगह-जगह से फूट गई है जिसके विरोध में आज क्षेत्र के रहवासियों ने प्रदर्शन किया एवं घेराव किया। लंबे समय से क्षेत्र के रहवासी परेशान थे जिसके परिणाम स्वरूप आज प्रदर्शन हुआ। एमपीआरडीसी द्वारा सुदामा नगर और जीरो पॉइंट ओवरब्रिज तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी और पोकलेन द्वारा बार-बार इस क्षेत्र की पाइपलाइन फोड़ दी जाती है और उसे सुधारा भी नहीं जाता है। इसके चलते क्षेत्र के लोगों को डेढ़ महीने से पानी की दिक्कत आ रही है। वह वैकल्पिक स्त्रोत से पानी भरकर अपना काम चला रहे।
कल फिर एमपीआरडीसी की जेसीबी ने सुदामा नगर नर्सिंग कॉलेज के पास पाइप लाइन छोड़ दी थी और पूरी सड़क पर पानी जमा हो गया था। बार-बार पाइप लाइन फूटने से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है, इससे कई दिन से लोग परेशान थे। आज उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद नेता प्रतिपक्ष रवि राय से शिकायत की तो नेता प्रतिपक्ष सभी लोगों को लेकर देवास गेट पानी की टंकी पहुँचे और वहाँ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद वहाँ क्षेत्र के इंजीनियर दिलीप नोधाने पहुँचे और उन्होंने कहा कि मैंने एमपीआरडीसी के खिलाफ एफआईआर करा दी है तो नेता प्रतिपक्ष लोगों को लेकर देवास गेट थाने पहुँचे और वहाँ घेराव किया तो थाना प्रभारी ने कहा हमारे यहाँ कोई एफआईआर नहीं हुई है, इससे परेशान नागरिक और नेता प्रतिपक्ष यहाँ से वहाँ भटकते रहे, उन्हें कोई जवाब देने वाला नहीं मिला। आम नागरिकों और नेता प्रतिपक्ष के आवेदन पर देवास गेट थाना पुलिस एमपीआरडीसी के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करेगी।