• img-fluid

    डेली कॉलेज और छावनी की जमीनों को शामिल कर लेने से बढ़ गया रेसीडेंसी एरिया

  • June 27, 2024

    • मामला 300 एकड़ जमीन घटने का, नोटिसों के बावजूद 50 फीसदी ने ही सौंपे अपने मालिकाना हक के दस्तावेज

    इंदौर। रेसीडेंसी एरिया का सर्वे प्रशासन द्वारा बीते कई समय से करवाया जा रहा है और एक हजार से अधिक नोटिसों को भी नगर निगम की सहायता से तामील करवाया। बावजूद इसके 50 फीसदी ने ही अपने मालिकाना हक के दस्तावेज सौंपे हैं। दूसरी तरफ रेसीडेंसी एरिया में 1030 एकड़ जमीन शामिल बताई जाती रही, मगर बाद में सर्वे के दौरान यह लगभग 731 एकड़ ही निकली। इसका एक कारण यह भी सामने आया कि डेली कॉलेज की लगभग 120 एकड़ से अधिक की जमीन के साथ-साथ छावनी एरिया की जमीनों को भी इसमें शामिल मान लिया था, जिसके चलते लगभग 300 एकड़ जमीन अब कम हो गई है। आज कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा अनसर्वर्ड एरिया में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा भी की जाएगी।


    अग्रिबाण द्वारा लगातार रेसीडेंसी एरिया की जमीनों में हुई गड़बडिय़ों को उजागर किया गया तो चल रहे सर्वे के संबंध में भी खुलासे किए गए। दरअसल, रेसीडेंसी एरिया 1030 एकड़ का माना जाता रहा है, मगर अभी सर्वे के दौरान लगभग 300 एकड़ जमीन कम हो गई। दरअसल, ड्रोन सर्वे के बाद पूरे क्षेत्र के नक्शे भी तैयार किए गए और फिर उसके आधार पर नोटिस भी जारी किए गए। हालांकि इसकी भी समयसीमा बढ़ाना पड़ी, क्योंकि अधिकांश काबिज लोगों, रहवासियों और अन्य प्रतिष्ठानों ने जवाब ही नहीं दिए, जिसमें प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि अगर मालिकाना हक के दस्तावेज नहीं दिए गए तो उन जमीनों को सरकारी घोषित कर दिया जाएगा। कल अपर कलेक्टर सपना लोवंशी ने अभी तक किए गए सर्वे को लेकर राजस्व अमले की बैठक बुलाई। लोवंशी का भी कहना है कि डेली कॉलेज और छावनी क्षेत्र को शामिल करने के कारण रेसीडेंसी एरिया को 1030 एकड़ का मान लिया गया। मगर अभी जो सर्वे और उसके आधार पर दस्तावेजों की जांच की गई तो उसमें वर्तमान में 730 एकड़ के आसपास एरिया मिल रहा है।

    Share:

    थर्मामीटर खराब, न्यूनतम तापमान की गणना बंद

    Thu Jun 27 , 2024
    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर एयरपोर्ट पर स्थित मौसम केंद्र भगवान भरोसे चल रहा है। कल से यहां पर न्यूनतम तापमान की गणना करने वाला थर्मामीटर खराब हो गया है। जिसके कारण यहां न्यूनतम तापमान रिकार्ड ही नहीं किया जा सका। इसके बाद इंदौर के अधिकारी फोन बंद किए बैठे हैं। विमानतल पर भारतीय मौसम विज्ञान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved