इंदौर। शहर में कल कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की गई तो मालूम हुआ कि यह दिसम्बर माह में दुबई से यात्रा कर वापस लौटा है। इस मरीज के कोरोना के वैरियंट का पता लगाने के लिए इसका सैम्पल भोपाल भेजा जा रहा है। कल जिन 4 मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 2 पुरुष और 2 महिलाए शामिल हैं। दुबई से यात्रा कर वापस आए मरीज की उम्र 42 साल है, वहीं दूसरे कोरोना पॉजिटिव पुरुष मरीज की उम्र 52 साल है। इसके अलावा 2 महिला मरीजों में से एक की उम्र 52 तो वहीं लडक़ी मरीज की उम्र 22 साल है। कल कोरोना के जो 4 नए मरीज मिले हैं, उनमें से एक मरीज एयरपोर्ट रोड, दूसरा मरीज बीएसएफ एयरपोर्ट रोड, तीसरीमरीज कैट कालोनी और चौथी मरीज बड़ी भमोरी में पाए गए हैं।
नए साल में पहली बार 2 मरीज हॉस्पिटल में
इस नए साल में शहर में अब तक कोरोना के 18 मरीज सामने आ चुके है । इनमे से 10 मरीज घर पर यानी होमोआइसोलेशन में ही स्वस्थ हो चुके है । इस साल में पहली बार कल 2 पाजेटिव कोरोना मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हुए है। जो मरीज हॉस्पिटल में एडमिट मतलब भर्ती है उनमें एक दुबई से यात्रा करके वापस लौटा एयरपोर्ट रोड इलाके का मरीज है तो दूसरी भर्ती मरीज बड़ी भमौरी इलाके की लडक़ी है।
दोनो भर्ती मरीजों का स्वस्थ बेहतर
डॉक्टर अमित मालाकार ने भर्ती मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स स्टाफ और मैनेजमेंट से बात की , पता चला दोनो मरीजो का हालत सामान्य है । डॉक्टर मालाकार के अनुसार कल 3 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया है। खबर लिखने तक शहर में कोरोना के 8 मरीज एक्टिव है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved