img-fluid

किराए का वो घर, जिसमें छिपकर डेढ़ महीने तक एजेंसियों को गच्चा देती रही सीमा हैदर

July 16, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर उस अज्ञातवास का पता चल गया है, जहां उसने ढ़ेड महीने तक रहकर जांच एजेंसियों को गच्चा दिया. सीमा 13 मई से 1 जुलाई तक सचिन के घर के पास रहती थी. सीमा यहां किराए के मकान में पहचान छिपाकर रह रही थी. यहां रहने के लिए सचिन ने ही सीमा को फ्लैट दिलाया था. सचिन ने फ्लैट किराए पर लेते वक्त बताया था कि सीमा बुलंदशहर की रहने वाली है. इतना ही नहीं सचिन ने मकान मालिक से कहा था कि उसने सीमा से कोर्ट मैरिज की है.

सीमा हैदर के झूठों का पता इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह लगातार अपनी पहचान भी बदल रही थी. सीमा जिस किराए के मकान में रह रही थी, वह सचिन के घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर था. सीमा इस किराए के मकान में ढ़ेड महीने तक रही. बड़ी बात यह है कि मकान में रहने वाली दूसरी किराएदार को जब सीमा के पहनावे पर हुआ शक तो सीमा ने उसे बताया कि वो दिल्ली की रहने वाली है.


सीमा के पति गुलाम हैदर ने सीमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गुलाम हैदर ने कहा है कि सीमा मेरा घर बेचकर भारत भाग आई है. मैंने कभी सीमा को तलाक नहीं दिया. सीमा मेरी पत्नी है और इसके मेरे पास सबूत भी हैं. सीमा किस कानून के तहत सचिन के साथ रह रही है?

वहीं सीमा ने गुलाम के सभी आरोपों को नकारते हुए दावा किया है कि गुलाम हैदर ने मुझे तीन बार तलाक दिया. अब मैंने पूरी तरह से हिंदू धर्म अपना लिया है और जल्द ही मैं सचिन के साथ शादी करूंगी और हमेशा सचिन के साथ ही रहूंगी.

बता दें कि सीमाअभी जमानत पर है और सचिन के घर रह रही है. अब उसे पाकिस्तान वापस भेजे जाने का डर सता रहा है, लेकिन सीमापाकिस्तान नहीं जाना चाहती, यहीं रहना चाहती है.

Share:

केंद्र के खिलाफ AAP को मिला कांग्रेस का साथ, विपक्षी बैठक से एक दिन पहले अध्यादेश के विरोध का किया ऐलान

Sun Jul 16 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस ने बड़ी राहत दी है. जिस अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पिछले कुछ दिनों से वॉकयुद्ध छिड़ा था, अब कांग्रेस ने उस अध्यादेश का विरोध करने का फैसला किया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसका ऐलान किया है. केसी वेणुगोपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved