नई दिल्ली। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबले कब से शुरू होंगे, इसको लेकर लगभग सबकुछ साफ हो गया है। खबरों के मुताबिक, आईपीएल(IPL) के बाकी बचे 31 मुकाबले 19-20 सितंबर से यूएई (UAE)में खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल 10 अक्तूबर को खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी 15 सितंबर को इंग्लैंड(England) से सीधे यूएई (UAE)पहुंचेंगे। हालांकि, इसको लेकर अभी बीसीसीआई(BCCI) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि 29 मई को बीसीसीआई(BCCI) की होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले कब से और कहां होंगे, इसको लेकर तारीखों का एलान हो सकता है।
चार अगस्त से भारत-इंग्लैंड के बीच मैच
इंग्लैंड और भारत के बीच चार अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच नौ दिन का अंतर है। अगर इस गैप को कम करके चार दिन तक ले आया जाता है, तो बोर्ड को आईपीएल मैच करवाने के लिए ज्यादा दिन मिल जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई इसको लेकर रणनीति बना रही है। बता दें कि भारत 14 सितंबर को इंग्लैंड में अपनी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त करेगा और ऐसी चर्चा है कि उस सीरीज के अंत और टी-20 विश्व कप के बीच महीने भर का विंडो आईपीएल के शेष 31 मैचों की मेजबानी के लिए आदर्श हो सकता है। तीन हफ्ते के समय के दौरान 10 दिन दो मुकाबले खेलने जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved