img-fluid

अटक चुकी हैं Anurag Kashyap की पांच फिल्मों की रिलीज, बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार

  • January 01, 2025

    डेस्क। निर्देशक अनुराग कश्यप ने यह ऐलान किया कि वह मुंबई छोड़ साउथ में बस जाएंगे। इसकी वजह उन्होंने बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर जो सोच हैं, उसे जिम्मेदार बताया। वह मानते हैं कि अब बॉलीवुड में अच्छी फिल्में बनाने का उत्साह खत्म हो गया है। हालिया दिए गए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने यह सब बातें कहीं। साथ ही यह भी बताया कि बॉलीवुड में उनकी पांच फिल्में रिलीज के लिए तरस रही हैं। खासकर ‘कैनेडी’ के रिलीज ना होने के कारण वह काफी परेशान हैं।

    साल 2023 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ को कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था, जहां इसकी काफी तारीफ हुई। लेकिन तब से यह फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इस बात का अनुराग को दुख है। वह हालिया दिए गए इंटरव्यू में कहते हैं, ‘मैंने पांच फिल्में बनाई है, जो अब तक रिलीज नहीं हो पाई हैं। कैनेडी फिल्म तो ऐसे लोगों के पास है, जिन्होंने आजतक फिल्म नहीं बनाई। स्टूडियो वाले कहते हैं कि आप अपनी हिस्सेदारी बढ़ाओ, पैसा कमाओ और मुनाफा लाओ।’


    अनुराग आगे कहते हैं कि उनमें अब लड़ने की ताकत नहीं बची है। यही सब कारण हैं कि वह बॉलीवुड वालों से परेशान हैं। साथ ही बॉलीवुड में अब अच्छी फिल्में बनाने का उत्साह भी अनुराग को नजर नहीं आता है। कश्यप ने बॉलीवुड में एक्टर्स के बिहेवियर पर भी पिछले दिनों बात की है। वह एक इंटरव्यू में कहते हैं कि हिंदी फिल्मों में हर एक्टर को स्टार ट्रीटमेंट चाहिए। ऐसे में फिल्में बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। जबकि साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है, बडे़ से बड़ा एक्टर फिल्म के बाकी लोगों की तरह ही खुद को ट्रीट करता है।

    Share:

    पाकिस्तानी कोर्ट ने पूर्व सीएम को सुनाई 34 साल की सजा, ठोक दिया 6 लाख का जुर्माना

    Wed Jan 1 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान की एक एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को गिलगित बाल्टिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद खान को 34 साल जेल की सजा सुनाई. उन पर इलाके की सुरक्षा एजेंसियों को धमकी देने का आरोप था. जुलाई 2024 में एक विरोध प्रदर्शन के बाद खुर्शीद के खिलाफ राजद्रोह और आतंकवाद से जुड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved