मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) कॉमेडी और हॉरर का तड़का लगाने के बाद अब अपनी आशिकी से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। कार्तिक (Kartik Aryan) जल्द ही ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (‘You are mine, I am yours, I am yours, you are mine’) में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके लुक को लेकर चर्चा काफी जोरों पर हैं। हालांकि, अभी तक मूवी से कार्तिक का लुक रिवील नहीं किया गया है। इसी बीच अब ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। फिल्म के रिलीज के लिए एक खास दिन चुना गया है।
इन दो हसीनाओं के मूवी में होने की चर्चा
कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में ‘पुष्पा 2’ फेम एक्ट्रेस श्रीलीला के लीड रोल में होने की चर्चा है। वहीं, दूसरी तरफ मूवी में अनन्या पांडे के लेकर भी खबरें आ रही हैं। इसी बीच कार्तिक ने श्रीलीला संग एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “तू मेरी जिंदगी है।” इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि मूवी में श्रीलीला ही लीड रोल निभाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved