जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत दरहाई क्षेत्र निवासी एक जैन परिवार के लोग अपने छोटे बेटे की बहु को लेने उसके मायके गये और यहां उनके बेटे ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजन जब बहु को लेकर लौटे तो बेटे को फंदे में लटकता देख उनके होश उड़ गये। जिसके बाद परिजन चीख-चीखकर रोने बिलखने लगे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
टीआई अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 वर्षीय अभिषेक जैन पिता अशोक जैन बीते दिवस अपने घर पर अकेला था। उसके परिजन उसकी पत्नि को लेने उसके मायके गये हुए थे। शाम को जब परिजन बहु को लेकर वापस लौटे तो अभिषेक अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस को मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है। युवक ने उक्त आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved