लगातार गिरेंगे टमाटर के भाव, 10 दिन में 10 रु. किलो तक आने की संभावना
इंदौर। टमाटर (tomato) में अब तक की सबसे लंबी तेजी के बाद बंपर आवक शुरू होने से दाम लगातार गिर गए हैं। जो टमाटर (tomato) 40 रुपए पाव भी नहीं मिल रहा था, अब 40 रुपए किलो से नीचे मिल रहा है। मंडियों में आवक इसी तरह बनी रही तो डेढ़-दो सप्ताह में टमाटर 10 रुपए किलो मिलने लगेगा।
चोइथराम सब्जी मंडी (choithram vegetable market) में इन दिनों टमाटर (tomato) की भरमार है। इंदौर शहर में टमाटर की औसत खपत 70 से 80 टन रोजाना है। शॉर्टेज के दौर में यह 30 से 40 टन पर आ गई थी। आज सुबह महाराष्ट्र के संगमनेर, येवला, लाखन गांव से करीब 200 टन टमाटर (tomato) बिकने के लिए आया। बेस्ट क्वालिटी थोक में 24 से 26 रुपए प्रतिकिलो और खेरची में 35 से 40 रुपए प्रतिकिलो दाम थे। व्यापारियों का कहना है कि अब खंडवा और राजगढ़ से भी टमाटर आने लगा है, जो थोक में 18 रुपए किलो है। टमाटर के भाव दो माह से ज्यादा उपभोक्ता की पहुंच से बाहर थे। अब आवक इसी प्रकार बनी रही तो 10 रुपए किलो से कम भी बिक सकता है। इस संभावना को देखते हुए टमाटर उत्पादक किसानों का कहना है कि ऐसी स्थिति रही तो लागत भी नहीं निकलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved