• img-fluid

    मुंबई से इंदौर आ रही बस के पिछले दो टायर अचानक निकले, हादसा टला

  • October 11, 2024

    इन्दौर (Indore)। मुंबई से इंदौर आ रही एक बस के पिछले दो टायर चलती बस के दौरान अचानक निकल गए। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में दूसरी बस से सभी यात्रियों को इंदौर भेजा गया। यह जानकारी गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने दी। बस में सवार मुंबई में रहने वाले आर्टिस्ट सतीश चिखले ने बतया कि घटना आज सुबह साढ़े सात बजे के लगभग सिरपुर और सेंधवा के बीच हुई। ये मुंबई से चौहान ट्रेवल्स की बस (एमपी09-डीटी-9698) में सवार होकर इंदौर आ रहे थे। नींद में थे कि अचानक गाड़ी में जोर से आवाज आई। नींद खुली तो गाड़ी रुक गई थी।


    नीचे उतरकर देखा तो गाड़ी के पिछले दो टायर अचानक निकल गए थे। उनका कहना है कि ड्राइवर ने गाड़ी को संभाला, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी में तीस से अधिक लोग सवार थे, जो काफी डर गए। इसके बाद ड्राइवर ने इंदौर आ रही डॉल्फिन ट्रेवल्स की बस में सभी यात्रियों को बैठाकर इंदौर के लिए रवाना किया। सुबह साढ़े नौ बजे तक बस इंदौर नहीं पहुंची थी। उनका कहना है कि पहले सवारियों से पैसा मांगा जा रहा था, लेकिन ड्राइवर ने दूसरी बस के ड्राइवर से बात की और कहा कि वह चौहान ट्रेवल्स के मालिक से पैसा दिलवा देगा। इसके बाद वह उनको लेकर इंदौर के लिए रवाना हुआ। उन्होंने बताया कि वे किसी काम से इंदौर आ रहे थे, जबकि गाड़ी में सवार कई लोग इंदौर के ही निवासी थे। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यदि अगला टायर निकलता तो बस पलट जाती और बड़ा हादसा हो जाता।

    Share:

    किसी नेता को बिना बुलाए ही भंवरकुआं थाने की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

    Fri Oct 11 , 2024
    नेता नगरी से दूर कानून… एसीपी ने ही फीता काट दिया इंदौर। भंवरकुआं थाना भंवरकुआं चौराहे के पास नई बिल्डिंग में चालू हो गया। इससे पहले यह थाना आईटी पार्क चौराहे पर कृषि विभाग की बिल्डिंग में चल रहा था। जनता की परेशानी को देखते हुए जैसे ही थाने की नई बिल्डिंग बनी तो इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved