नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में कथित गिरावट को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब शायद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बात का अहसास होगा कि असली आत्मनिर्भर भारत कांग्रेस एवं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार के समय था. उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी ने भारत को मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बनाने के लिए जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए.
खरगे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार का मेक इन इंडिया जमीन पर क्रियान्वयन के बजाय प्रचार को महत्व देने का एक उत्कृष्ट मामला है. अपने 2014 के घोषणापत्र में, भाजपा ने भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए 10 वादे किए थे, जिनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने दावा किया कि विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार और ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी में भारी गिरावट से स्थिति और भी बदतर हो गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved