रिश्ते काफी कॉम्प्लिकेटेड होते हैं. कई बार कुछ अच्छा करने के लिए लोगों को लीक से हटकर काम करना पड़ता है. अब ऐसा ही कुछ करना पड़ा चीन की रहने वाली एक महिला को. इस महिला की मां की मौत लंग कैंसर (Lung Cancer) के कारण हो गई थी. लेकिन उसे डर था कि ये खबर उसकी नानी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. इस वजह से उसने एक नकली मम्मी को हायर किया जो उसकी नानी से हर दिन बेटी बनकर बात करती थी (Mother On Rent). महिला का ये फैसला लोगों का दिल जीत रहा है.
46 साल की चेंग (Cheng) बीते 13 साल से किराए पर रखी मां को पेमेंट कर रही है. उसकी मां अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी. लेकिन लंग कैंसर की वजह से उसकी मौत हो गई. चेंग समझ गई कि अपनी बेटी को खोने का गम उसकी नानी बर्दाश्त नहीं पाएगी. इस वजह से काफी सोच समझकर उसने एक महिला को किराए पर अपनी मां बना लिया. ये महिला चेंग से मिले रेंट के बदले हर दिन उसकी नानी से बेटी की तरह बात कर उसका हालचाल लेती थी. इस कारण चेंग की नानी को यकीन था कि उसकी बेटी सही सलामत है.
मां ने पकड़ ली थी सच्चाई
इस मामले को अब चेंग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. चीन के क्सीजनयांग में रहने वाली चेंग ने बताया कि जब उसकी मां की मौत हुई, तो उसे सबसे ज्यादा चिंता अपनी नानी की थी. वो उसकी मां से काफी जुड़ी हुई थी. इसी बीच उसकी मुलाक़ात एक महिला से हुई, जिसकी आवाज चेंग की मां से मिलती थी. तब चेंग के दिमाग में ये आइडिया आया. हालांकि, नानी ने अपनी बेटी की आवाज पहचान कर कह दिया कि ये उसकी बेटी नहीं है. बाद में चेंग ने फ्लू के कारण आवाज बदलने का बहाना बना नानी को कन्विंस कर लिया.
करती थी फोन लेकिन
किराए की ये मां कर दिन चेंग की नानी को कॉल करती थी. दोनों कई-कई घंटे बातें करते थे. लेकिन जब भी नानी उसे मिलने को बुलाती, वो कोई ना कोई बहाना बना देती थी. चाइना डेली को दिए इंटरव्यू में बताया कि अब जब उसकी नानी की मौत हो गई है, तब वो इसका खुलासा कर रही है. मौत तक नानी को अपनी इकलौती बेटी की मौत की खबर नहीं हो पाई. चेंग की नानी ने अपना सौवां बर्थडे भी सेलेब्रेट किया था. अब उनके जाने के बाद चेंग ने असलियत से पर्दा हटाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved